score Card

झोपड़ी नहीं, सोच की मिसाल है ये घर – अंदर की शाही ज़िंदगी देख हर कोई रह गया दंग!

बाहर से सीधी-सादी झोपड़ी... लेकिन जैसे ही अंदर झांको तो आंखें खुली की खुली रह जाएं! AC वाला बाथरूम, लग्जरी सोफा और मॉडर्न किचन – ऐसा नजारा गांव में कभी देखा है? वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा दिया धमाल. असली अमीरी दिखी मिट्टी की दीवारों में छुपी इस शाही सोच में!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Trending Story: आज के सोशल मीडिया के ज़माने में कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है जिसमें एक बेहद सिंपल सी दिखने वाली झोपड़ी अंदर से ऐसी दिखती है जैसे कोई लग्जरी होटल हो. जी हां, सही पढ़ा आपने – एक झोपड़ी, जो बाहर से गरीब की कुटिया लगे लेकिन अंदर से किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं.

झोपड़ी, लेकिन अंदर से पूरा शहर!

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाहर से मिट्टी और खपरेल की ये झोपड़ी बिल्कुल देसी अंदाज़ में बनी है. पर जैसे ही कैमरा अंदर दाखिल होता है, नज़ारा ही बदल जाता है. आलीशान सोफा, बड़ा एलईडी टीवी, स्टाइलिश बेड और एकदम मॉडर्न किचन – सब कुछ देखकर कोई भी कह देगा कि ये तो किसी बड़े शहर का शानदार फ्लैट है.

टॉयलेट में भी है एसी – है ना कमाल?

इस झोपड़ी का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा है इसका वॉशरूम. जहां आम घरों में भी शायद ही एसी देखने को मिले, वहीं इस झोपड़ी के टॉयलेट में भी एयर कंडीशनर लगा हुआ है. ये देखकर हर कोई हैरान है कि कोई इतना लग्जरी सेटअप एक मामूली सी झोपड़ी में कैसे बना सकता है.

Poor Man Hut

वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7stargrandmsti नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इस पर 5 लाख से भी ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट्स में लोग मजेदार बातें लिख रहे हैं – कोई कह रहा है, “ऐसी झोपड़ी हमें भी दे दे भगवान!”, तो कोई लिख रहा है, “अगर ये झोपड़ी है, तो हम भी झोपड़ी वाले बनना चाहते हैं.”

Inside View Of Hut

गांव का नाम, शहर की शान

वीडियो पर लिखा गया है 'गांव का झोपड़ा', लेकिन अंदर का माहौल देखकर लगता है जैसे किसी शहर के पॉश इलाके का शानदार अपार्टमेंट हो. लोग कह रहे हैं कि अब असली अमीरी सिर्फ पैसों से नहीं, सोच और सुकून से होती है.

दिल से अमीर है ये झोपड़ी वाला

एक यूजर ने कमेंट में बड़ी प्यारी बात लिखी – 'पैसों से नहीं, इंसान दिल से अमीर होता है, और इस घर ने ये बात साबित कर दी.' कई लोग ये भी कह रहे हैं कि उन्हें ऐसे छोटे, खपरेल के घर ज्यादा पसंद आते हैं क्योंकि इनमें एक अपनापन और शांति होती है. पहले भी शायद ऐसे घर होते थे, लेकिन लोग उन्हें देख नहीं पाते थे. अब सोशल मीडिया की बदौलत दुनिया के कोने-कोने से ऐसी कहानियां सबके सामने आ रही हैं जो सिखाती हैं कि सुंदरता सिर्फ बाहर की नहीं होती, असली खूबसूरती अंदर होती है.

calender
24 April 2025, 02:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag