The Burning Car: मुंबई के जोगेश्वरी ब्रिज पर धू-धूकर जली BMW कार, वीडियो देख दहल जाएंगे आप
The Burning Car: मुंबई के जोगेश्वरी ब्रिज पर चलती BMW कार में आग लग गई. सामने आई वीडियो में देखा जा सकती हैं कि गाड़ी पूरी तरह से आग की चपेट में हैं और धुएं का गुबार उठता हुआ देखा जा रहा हैं. वहीं, गाड़ी में आग लगने के कारण से सड़क पर जाम लग गया.

The Burning Car: मुंबई के जोगेश्वरी ब्रिज पर बड़ा हादसा हुआ जब एक BMW कार में भयानक आग लग गई. इस घटना की वीडियो न्यूज एजेंसी ने शेयर की हैं, जिसमें कार को पूरी तरह से आग की चपेट में देखा जा सकता है. कार से घना धुआं उठता हुआ नजर आया, जिससे ब्रिज पर यातायात भी बाधित हो गया.
#WATCH | Maharashtra: A car caught fire on Jogeshwari Bridge in Mumbai
— ANI (@ANI) December 9, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/QS0zUeYI4h
आग लगने का कारण अज्ञात, जांच जारी
फिलहाल गाड़ी में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. राहत की बात ये है कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


