score Card

देश में छिपा गद्दारों का नेटवर्क! नूंह में पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब देने के बाद, भारत में गद्दारों की पहचान और उन्हें पकड़ने की मुहिम तेज़ हो गई है. हरियाणा के नूंह जिले से मोहम्मद तारिफ की गिरफ्तारी ने इस अभियान को और बल दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. नूंह जिले के तावड़ू सब डिवीजन के कंगारका गांव से तारिफ नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है. इससे पहले, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और अरमान को भी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

तारिफ पर आरोप है कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो अधिकारियों, आसिफ बलोच और जाफर को भारतीय सैन्य गतिविधियों की गुप्त जानकारी भेजता था. पुलिस ने बताया कि तारिफ ने अपने मोबाइल फोन से कुछ चैट डिलीट करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. जांच में उसके फोन से पाकिस्तानी नंबरों से की गई चैटिंग, फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी तस्वीरें मिलीं.

नूंह में पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस

तारिफ के पिता ने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि पाकिस्तान में उनके रिश्तेदार हैं और वह उनसे मिलने गए थे. उन्होंने आरोपों को गलत बताया और कहा कि उनका बेटा निर्दोष है.

तारिफ की गिरफ्तारी से खुलासा

इससे पहले, नूंह जिले के राजाका गांव से अरमान को गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप है कि वह व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स को भारतीय सेना और अन्य सैन्य गतिविधियों से संबंधित सूचनाएं भेजता था. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की तलाशी ली, जिसमें पाकिस्तानी नंबरों से की गई बातचीत, फोटो और वीडियो मिले.

इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नेटवर्क सक्रिय हैं और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इन पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

calender
19 May 2025, 01:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag