score Card

Iran-Israel Conflicts: कश्मीर के 90 छात्रों सहित 110 भारतीय लौटेंगे घर, विमान आज पहुंचेगा दिल्ली

ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक विशेष विमान बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचेगा. इनमें से 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं, जिन्हें पहले सुरक्षित रूप से अर्मेनिया ले जाया गया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने ईरान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 110 भारतीय छात्रों को लेकर पहली निकासी फ्लाइट बुधवार देर रात करीब 2 बजे नई दिल्ली पहुंचने की संभावना है. इन छात्रों को पहले जमीन मार्ग से अर्मेनिया भेजा गया और वहां से हवाई मार्ग से भारत लाया जा रहा है.

भारतीय दूतावास ने की बाहर निकालने की व्यवस्था 

ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने सुरक्षा कारणों के चलते छात्रों को तेहरान से बाहर निकालने की व्यवस्था की. इसके साथ ही अन्य भारतीय नागरिकों को भी जो स्वयं यात्रा करने में सक्षम हैं राजधानी छोड़ने की सलाह दी गई है. दूतावास स्थानीय भारतीय समुदाय के संपर्क में है और आवश्यकता पड़ने पर सहायता भी उपलब्ध करा रहा है.

ईरान में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक, खासकर छात्र रहते हैं. इनमें से कई छात्र जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों से हैं, जो मेडिकल और व्यावसायिक कोर्स कर रहे हैं. भारत सरकार इन छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है और इसके लिए आर्मेनिया और यूएई जैसे मित्र देशों से समन्वय कर रही है.

लद्दाख प्रशासन ने विशेष नियंत्रण कक्ष किया स्थापित

इस बीच, लद्दाख प्रशासन ने ईरान में फंसे लोगों के परिजनों की सहायता के लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा और लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगा.

आंध्र प्रदेश सरकार ने भी ईरान में फंसे राज्य के 100 से अधिक भारतीयों (NRI) से संपर्क साधा है. राज्य के एनआरआई मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने बताया कि सरकार विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक सहायता व एहतियाती कदम उठा रही है. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है.

calender
18 June 2025, 07:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag