score Card

दिल्ली मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी आप, इस वजह से लिया बड़ा फैसला, आतिशी बोलीं- विपक्ष में निभाएंगे मजबूत भूमिका

कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि आप एमसीडी में भी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. पूर्व सीएम ने कहा कि एमसीडी चुनाव के दौरान बीजेपी ने खूब गड़बड़ी की लेकिन फिर भी वह बुरी तरह से हारी थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके बाद भी वह नहीं रुकी और तमाम पार्षदों को तोड़ा गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

AAP ने बीजेपी पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने राजा इकबाल सिंह को मेयर और जयभगवान यादिव को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. आपको बता दें कि इस महीने के अंत में दिल्ली में एमसीडी के मेयर चुनाव होना है. हाल ही में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मेयर चुनाव में भाग लेने वाले विधायकों के नामों की घोषणा भी कर दी थी.

बीजेपी के पास था बहुमत

इस समय बीजेपी के पास मेयर का चुनाव जीतने के लिए पूरा बहुमत है. निगम पार्षदों, सांसदों और विधायकों के वोटों को मिलाकर देखा जाए तो इस समय बीजेपी के 135 और आम आदमी पार्टी के 119 वोट बैठ रहे हैं. कांग्रेस के पास 8 पार्षद हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी मेयर चुनाव से बाहर रह सकती है. हालांकि, अब आम आदमी पार्टी ने चुनाव से हटने का फैसला कर बीजेपी को मेयर पद थाली में परोस कर दे दिया है.

MCD में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी AAP

कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि आप एमसीडी में भी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. पूर्व सीएम ने कहा कि एमसीडी चुनाव के दौरान बीजेपी ने खूब गड़बड़ी की लेकिन फिर भी वह बुरी तरह से हारी थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके बाद भी वह नहीं रुकी और तमाम पार्षदों को तोड़ा गया है.

आतिशी ने कहा कि हम तोड़फोड़ और खरीद-फरोख्त की राजनीति नहीं करते हैं और इस बार हम MCD मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब बीजेपी अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये और बिना किसी बहानों के दिल्लीवालों से किए अपने वादे पूरा करे.

2022 से एमसीडी पर आप का कब्जा 

बताते चलें कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव दिसंबर 2022 में हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली थी, इसके बाद शैली ओबरॉय को महापौर चुना गया था. इसके एक वर्ष बाद शैली ओबरॉय  का कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने मुकेश कुमार खीची को मेयर बनाया था.

calender
21 April 2025, 01:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag