गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराया तो...हिमाचल प्रदेश के CM को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन की उड़ गई नींद!
26 जनवरी भारत में हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. लेकिन शिमला में गणतंत्र दिवस से पहले एक ऐसी ई-मेल आई है जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. अंजान नाम से भेजे गए इस मेल दावा किया गया है कि यदि 26 जनवरी को सीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं तो मानव बम से उड़ा दिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश : गणतंत्र दिवस से पहले शिमला में एक संदिग्ध ई-मेल ने प्रशासन की नींद उड़ा दी. गुमनाम नाम से भेजे गए इस संदेश में दावा किया गया कि अगर गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं तो मानव बम से हमला किया जाएगा. यह ई-मेल शिमला के उपायुक्त कार्यालय की आधिकारिक मेल आईडी पर प्राप्त हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस को सूचना दी और मामले की जांच शुरू कर दी.
धमकी को गंभीर मानकर दर्ज हुई FIR
साइबर जांच से पहचान की कोशिश
पुलिस ने बताया कि ई-मेल ‘canyoutextmeback@gmail.com’ नाम की आईडी से भेजा गया था. अब तकनीकी जांच के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मेल किस स्थान से और किस व्यक्ति ने भेजा है. साइबर टीम ई-मेल के डिजिटल साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है, ताकि संदिग्ध की पहचान की जा सके और घटना के पीछे की साजिश का खुलासा हो सके.
सुरक्षा समीक्षा और सतर्कता बढ़ाई गई
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के संदर्भ में इस तरह की धमकी को बेहद गंभीर माना जाता है. शिमला पुलिस ने कहा कि इस संदेश से देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हो सकता है. इसलिए सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है और आवश्यक सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध जानकारी या गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचित करें.


