BCB की जिद पड़ी भारी, ICC ने 24 घंटे की दी मोहलत; बांग्लादेश के बहार होते ही स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. बांग्लादेश लगातार मैच शिफ्ट कराने की मांग पर अड़ा हुआ है. ऐसे में आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए BCB को झटका दिया है.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: विश्व कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें बहुत बढ़ गई हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भारत में अपने ग्रुप मैच खेलने से इनकार कर रहा है. सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बीसीबी ने आईसीसी से मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी. लेकिन आईसीसी ने यह मांग ठुकरा दी है. 

अब आईसीसी ने बांग्लादेश को भारत में खेलने या टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला करने के लिए सिर्फ 24 घंटे यानी एक दिन की मोहलत दी है. बता दें, टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू हो रहा है, इसलिए समय बहुत कम बचा है.

बांग्लादेश भारत में क्यों नहीं खेलना चाहता मुकाबला?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने BCCI के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से हटा दिया. इसके बाद बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव बढ़ा और हिंदू समुदाय पर हमलों की खबरों से दोनों देशों के रिश्ते खराब हुए. बीसीबी ने खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा का हवाला देकर भारत में मैच न खेलने का फैसला किया. 

उन्होंने श्रीलंका में सभी मैच खेलने या ग्रुप स्वैप करने की मांग की, लेकिन आईसीसी ने दोनों को नामंजूर कर दिया. आईसीसी की सुरक्षा टीम ने कहा कि भारत में कोई खास खतरा नहीं है और खतरा स्तर कम से मध्यम है. 

बैठक के बाद आईसीसी का फैसला

बुधवार को आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई, जहां ज्यादातर सदस्य बांग्लादेश को बाहर करने के पक्ष में थे. आईसीसी ने साफ कहा कि मूल शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। बांग्लादेश ग्रुप सी में है, जिसमें वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल हैं. उनके मैच कोलकाता और मुंबई में हैं. 

अगर बीसीबी मना करता है, तो उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा, जो रैंकिंग के आधार पर अगली टीम है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीबी का साथ दिया और आईसीसी को पत्र लिखा, लेकिन इसका असर नहीं हुआ. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag