score Card

दुर्घटना के बाद घायल वायुसेना पायलट ने रेडियो पर कहा: 'जोशी, जाधव बोल रहा हूं' और फिर...

उड़ान भरी थी भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सिस्टम में खराबी आने के बाद लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसने कहा, “दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमान के घायल पायलटों में से एक ने दर्द से कराहते हुए ग्वालियर एयरबेस के एक अधिकारी से बात करने के लिए शायद किसी ग्रामीण से मोबाइल फोन उधार लिया था। बरहेटा सुनारी गांव के पास दुर्घटनास्थल पर किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किए गए उनके बीच संचार का दो मिनट का ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

"जोशी, जाधव बोल रहा हूं। मैं विमान से बाहर निकल गया हूं। मैं नदी के दक्षिण में कहीं हूं। मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरे साथ भोला सर थे (भोला सर मेरे साथ थे)। मैं आपको अपने निर्देशांक भेजूंगा। मेरा स्थान 2542æ है। विमान जल रहा है और इसे ऊपर से देखा जा सकता है। भोला सर मुझसे करीब एक किमी दूर हैं। मैं शायद विमान के पश्चिम में हूं। भोला सर शायद विमान के पूर्व में हैं," पायलट को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है।

अस्पताल ले जाने के लिए आ रहा वाहन 

पीड़ा से कराह रहे पायलट को जब ग्रामीणों ने चिकित्सकीय सहायता देने की पेशकश की तो उसने उनसे कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एक वाहन आ रहा है। इसके बाद पायलट ने ग्रामीणों से अपने ‘बांदा’ (सह-पायलट) के बारे में पता लगाने को कहा। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 लड़ाकू विमान दोपहर में खराबी आने के बाद खड़ी फसलों वाले कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

calender
07 February 2025, 06:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag