मेरे रोम-रोम में कृषि और मेरी सांसों में किसान... BJP अध्यक्ष बनने के सवाल पूछे जाने पर बोले शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा अध्यक्ष बनने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान कृषि, किसानों की भलाई और ग्रामीण विकास पर है. उन्होंने कहा कि 'लखपति दीदी' जैसी योजनाएं उनकी प्राथमिकता हैं और किसानों की सेवा को वह ईश्वर की सेवा मानते हैं. चौहान ने आरएसएस प्रमुख से मुलाकात पर सीधा जवाब नहीं दिया, जिससे राजनीतिक चर्चाएं और तेज हो गई हैं.

Shivraj RSS Meeting Controversy : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है. इस मुलाकात के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में हैं, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया.
बता दें कि ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौहान ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनकी पूरी ऊर्जा कृषि, किसानों की भलाई और ग्रामीण विकास पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे जो ज़िम्मेदारी सौंपी है, वही मेरी प्राथमिकता है. इस समय मेरे रोम-रोम में कृषि है और मेरी सांसों में किसान बसे हैं."
लक्ष्य सिर्फ ‘लखपति दीदी’ योजना को बढ़ाना
किसानों की सेवा करना ईश्वर की सेवा
जब उनसे बार-बार भाजपा अध्यक्ष बनने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "ना मैंने कभी इसके बारे में सोचा है, ना किसी ने मुझसे ऐसा कहा है. मैं कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री हूं और इसे पूजा की तरह निभा रहा हूं. मेरे लिए किसानों की सेवा करना ईश्वर की सेवा है और मैं इसे जीवनभर करना चाहता हूं."
अध्यक्ष पद पर कयास, नड्डा अभी भी कार्यवाहक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद वर्तमान में जे. पी. नड्डा के पास है, जिनका तीन वर्षीय कार्यकाल लगभग दो साल पहले समाप्त हो चुका है. हालांकि, उन्हें तब से अब तक विस्तार पर रखा गया है. ऐसे में नए अध्यक्ष को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं बनी हुई हैं.
शिवराज की पृष्ठभूमि और पार्टी में भूमिका
शिवराज सिंह चौहान, जो पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं, भाजपा के प्रमुख और प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं. मध्य प्रदेश के चार बार के मुख्यमंत्री रह चुके चौहान ने लंबे समय तक भाजपा की राजनीति में अहम भूमिका निभाई है. वे पूर्व में भाजपा की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
2024 में विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ा
2000 के दशक में, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और राष्ट्रीय राजनीति में उभर रहे थे, तब चौहान का नाम प्रधानमंत्री पद के संभावित चेहरों में भी शामिल था. हाल ही में नवंबर 2023 में उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत दिलाई, लेकिन इसके बाद विधानसभा से इस्तीफा देकर 2024 के लोकसभा चुनाव में विदिशा से चुनाव लड़ा और विजयी हुए. इसके बाद उन्हें कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई.


