score Card

दिल्ली से कोलकाता जा रही Air India के फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रद्द हुई यात्रा

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403, जो कोलकाता जा रही थी, टेक-ऑफ से पहले तकनीकी समस्या का सामना करने के कारण रद्द कर दी गई. फ्लाइट में 160 यात्री सवार थे. यात्रियों को विमान से उतारकर उन्हें सहारा दिया गया और उड़ान को पुनः शेड्यूल किया गया. एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

सोमवार शाम, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट, जो कोलकाता के लिए जा रही थी, टेक-ऑफ से ठीक पहले तकनीकी समस्या का सामना करने के कारण उड़ान रद्द कर दी गई.

AI2403 ने टेक-ऑफ से पहले खराबी 

एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403, जिसमें 160 यात्री सवार थे, रनवे पर खड़ी थी और टेक-ऑफ के लिए तैयार थी, तभी तकनीकी समस्या का पता चला. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि “21 जुलाई 2025 को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट AI2403 को टेक-ऑफ रोल के दौरान एक तकनीकी समस्या के कारण देर से उड़ान भरने के लिए पुनः निर्धारित किया गया है.”

यात्रियों को उतारकर सहारा दिया गया

फ्लाइट के टेक-ऑफ में देरी के कारण सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया. एयर इंडिया ने यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने की बात की. प्रवक्ता ने कहा, “सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है और हमारे ग्राउंड सहयोगी दिल्ली में उनका समर्थन कर रहे हैं. इस अप्रत्याशित विघटन के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं.”

एयर इंडिया ने यात्रियों का रखा ध्यान 

एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा और उनकी उड़ान को पुनः शेड्यूल किया. हालांकि, विमान में हुई तकनीकी समस्या के कारण यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन एयरलाइन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पूरी तरह से सहयोग किया.

calender
21 July 2025, 09:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag