score Card

तनाव के बीच एयरलाइनों का बड़ा कदम, श्रीनगर-चंडीगढ़ समेत कई उड़ानें रद्द

India-Pakistan के बीच बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने 13 मई के लिए कई शहरों की फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. फिलहाल यह फैसला सिर्फ एक दिन के लिए, यानी 13 मई तक लागू है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा कदम उठाया है. दोनों एयरलाइनों ने मंगलवार, 13 मई के लिए कई शहरों की फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. इस फैसले से हजारों यात्रियों के ट्रैवल प्लान पर असर पड़ा है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह एक एहतियाती कदम माना जा रहा है.

इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी कि उसने जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर, लेह और राजकोट के लिए फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. इंडिगो ने अपने बयान में कहा, "आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. 13 मई के लिए इन शहरों की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं. हमारी टीम स्थिति पर गंभीरता से नजर रख रही है और जल्द ही नए अपडेट्स उपलब्ध कराए जाएंगे."

एयर इंडिया ने भी रद्द की आठ शहरों की उड़ानें

एयर इंडिया ने भी यात्रियों को जानकारी देते हुए बताया कि उसने सुरक्षा कारणों से कई शहरों के लिए उड़ानें रद्द की हैं. एयर इंडिया ने कहा, “हालिया घटनाक्रम को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मंगलवार को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर जरूरी जानकारी साझा करेंगे.”

तनाव की जड़: पाकिस्तान की हरकतें

हाल ही में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से उकसाने वाली गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिशें की गईं, जिन्हें भारतीय वायुसेना के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने भले ही सीजफायर पर सहमति जताई हो, लेकिन उसकी नापाक हरकतें अभी भी जारी हैं.

calender
13 May 2025, 08:24 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag