score Card

Air India SATS बनी देश की पहली ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी... DGCA से ने दिया सेफ्टी क्लियरेंस

भारत के विमानन नियामक DGCA ने एयर इंडिया SATS (AISATS) को देश की पहली ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी के रूप में सेफ्टी क्लियरेंस दी है. यह मंजूरी कंपनी के सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम, प्रशिक्षण, जोखिम नियंत्रण और इंफ्रास्ट्रक्चर के सख्त मूल्यांकन के बाद मिली. DGCA ने कहा कि इस कदम से भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मलेशिया के बाद दूसरा देश बन गया है जिसने ICAO मानकों के अनुरूप व्यापक फ्रेमवर्क लागू किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

DGCA Safety Clearance : एविएशन वॉचडॉग DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने सोमवार को एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (AISATS) को सुरक्षा मंजूरी प्रदान की. इस तरह AISATS देश की पहली ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी बन गई है, जिसे यह मान्यता प्राप्त हुई है. यह कदम भारत में विमानन सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (Safety Management System - SMS) को सुदृढ़ बनाने के प्रयासों का हिस्सा है.

SMS फ्रेमवर्क और अंतरराष्ट्रीय मानक

DGCA ने जुलाई में SMS आधारित एक ढांचा तैयार किया था, जिसके तहत ग्राउंड हैंडलिंग कंपनियों को सुरक्षा स्वीकृति दी जाएगी. DGCA के अनुसार, इस मंजूरी के साथ भारत एशिया पैसिफिक (APAC) क्षेत्र में मलेशिया के बाद दूसरा देश बन गया है जिसने ICAO (इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इतना व्यापक फ्रेमवर्क लागू किया है.

सेफ्टी क्लियरेंस का महत्व
DGCA ने अपने बयान में कहा कि AISATS को यह मंजूरी पहली बार दी गई है, जिससे ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस पर नियामक निगरानी और मजबूत होगी. यह मंजूरी सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (CAR) सेक्शन 4, सीरीज़ X, पार्ट II के प्रावधानों के तहत जारी की गई है. DGCA के अनुसार, ग्राउंड हैंडलिंग विमानन सुरक्षा का अहम हिस्सा है. बढ़ते हवाई यातायात, बड़े विमानों, तेज टर्नअराउंड और कई सेवा प्रदाताओं की मौजूदगी के कारण अब सभी ऑपरेटरों के लिए सुरक्षा मंजूरी अनिवार्य की गई है.

AISATS का मूल्यांकन और स्वीकृति
AISATS को यह सुरक्षा मंजूरी कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद मिली. इसमें कंपनी के सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम, जोखिम नियंत्रण उपाय, रिपोर्टिंग तंत्र, प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे का गहन परीक्षण किया गया. मूल्यांकन में पाया गया कि AISATS पूरी तरह से CAR प्रावधानों और SMS के क्रियान्वयन के अनुरूप है.

AISATS को सौंपा गया सेफ्टी क्लियरेंस 
दिल्ली स्थित DGCA मुख्यालय में AISATS को यह सेफ्टी क्लियरेंस डॉक्यूमेंट सौंपा गया. इस मंजूरी से न केवल भारत की विमानन सुरक्षा प्रणाली मजबूत होगी, बल्कि यह वैश्विक मानकों के अनुरूप देश की एविएशन इंडस्ट्री की विश्वसनीयता और सुरक्षा पर भरोसा भी बढ़ाएगी.

calender
02 September 2025, 07:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag