रूडी गिउलिआनी को मिलेगा अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान... अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गिउलियानी को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम देने की घोषणा की है. 9/11 हमलों के दौरान नेतृत्व के लिए मशहूर गिउलियानी हाल ही में एक सड़क हादसे में घायल हुए. हालांकि हाल के वर्षों में वे ट्रंप के चुनावी विवाद और मानहानि मामलों में भी चर्चा में रहे. यह सम्मान उनकी सार्वजनिक भूमिका को नई पहचान देगा.

Presidential Medal of Freedom : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि वे न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गिउलियानी को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करेंगे. यह अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान माना जाता है, जिसे उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने देश की समृद्धि, मूल्यों, सुरक्षा, विश्व शांति या समाज में असाधारण योगदान दिया हो.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ पर किया ऐलान
हालिया विवाद और कानूनी मामले
हाल के वर्षों में गिउलियानी डोनाल्ड ट्रंप के वकील के तौर पर सुर्खियों में रहे. उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिशों में ट्रंप का साथ दिया. 2023 में उन्होंने अदालत में स्वीकार किया कि उन्होंने जॉर्जिया की दो चुनाव अधिकारियों पर झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए थे. इसी मामले में एक संघीय जज ने उन्हें जानकारी साझा न करने पर सिविल कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का दोषी ठहराया.
सड़क दुर्घटना और स्वास्थ्य स्थिति
शनिवार रात गिउलियानी एक सड़क हादसे का शिकार हो गए जब उनकी रेंटल कार को पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ और शरीर पर कई चोटें आईं. उनके प्रवक्ता माइकल रागुसा ने सोशल मीडिया पर बताया कि गिउलियानी अब अच्छी स्थिति में हैं और तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह हादसा कोई “निशाना साधकर किया गया हमला नहीं” था.
9/11 के दौरान साहसी नेतृत्व के लिए ...
रूडी गिउलियानी का जीवन सफर नेतृत्व, विवाद और समर्पण से भरा रहा है. बता दें कि एक तरफ जहां उन्हें 9/11 के दौरान साहसी नेतृत्व के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही दूसरी ओर देखे तो हाल के वर्षों में चुनाव संबंधी विवादों और कानून चुनौतियों ने उनकी छवि को प्रभावित किया है. अब डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उन्हें अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ने का निर्णय उनकी सार्वजनिक भूमिका को एक नई पहचान देगा.


