score Card

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम का निर्देश

गुरुग्राम प्रशासन ने सोमवार को लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 2 सितंबर के लिए विशेष परामर्श जारी किया. इसमें सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने और जिले के स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुरुग्राम प्रशासन ने सोमवार को लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 2 सितंबर के लिए विशेष परामर्श जारी किया. इसमें सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने और जिले के स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया. यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि भारी वर्षा से उत्पन्न यातायात और सुरक्षा संबंधी समस्याओं से लोगों को राहत मिल सके.

उपायुक्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच गुरुग्राम में 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बारिश का असर सामान्य जनजीवन और आवागमन पर गहरा पड़ सकता है, इसलिए पहले से ही सावधानी बरतना जरूरी है.

दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चेतावनी में कहा गया है कि क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति और यातायात अव्यवस्था की आशंका बनी रहेगी.

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई तेज बारिश ने पहले ही कई जगहों पर मुश्किलें बढ़ा दीं. गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर चौक अंडरपास जलभराव से पूरी तरह बंद हो गया. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में भी कई मुख्य मार्गों पर जलजमाव और लंबा जाम देखने को मिला.

यातायात और दृश्यता पर असर

दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश के बाद घंटों लंबा जाम रहा. वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे और यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें आईं. मौसम विभाग के अनुसार, 1 सितंबर को दोपहर 3 बजे पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर केवल 800 मीटर रह गई, जबकि आधे घंटे पहले तक यह 2,500 मीटर थी.

आईएमडी के आंकड़े बताते हैं कि शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग मौसम केंद्र पर 18.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा, पालम में 30.8 मिमी, आया नगर में 48.9 मिमी और लोधी रोड पर 16.2 मिमी बारिश दर्ज हुई.

प्रशासन की तैयारी

गुरुग्राम प्रशासन का कहना है कि बारिश के चलते स्थिति बिगड़ने की संभावना को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित करना इसी रणनीति का हिस्सा है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आवागमन का दबाव कम हो.

calender
01 September 2025, 10:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag