score Card

'कोई भी आपको यह नहीं बता सकता...' मई में अचानक विराट और रोहित के सन्यास से हैरान हुए क्रिकेट प्रेमी

विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट संन्यास ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया. बीसीसीआई आलोचना के घेरे में आया, जबकि रवि बिश्नोई ने मैदान पर विदाई की मांग की. दोनों अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया वनडे दौरे पर लौट सकते हैं. प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि इन्हें शानदार विदाई मिले और आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेलते देखें.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा मई में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी इस मामले में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि इंग्लैंड सीरीज से पहले इतनी जल्दी इस फैसले की घोषणा किसी को उम्मीद नहीं थी. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अटकलें जरूर लगाई जा रही थीं, लेकिन इतना बड़ा फैसला मैदान से बाहर होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. प्रशंसकों ने भी निराशा जताई कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने दर्शकों के सामने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा.

साथी खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी इस फैसले पर आश्चर्य जताया. उन्होंने स्वीकार किया कि जिस तरह और जिस समय कोहली और रोहित ने संन्यास लिया, वह बेहद चौंकाने वाला था. बिश्नोई ने कहा कि इन दोनों का करियर इतना शानदार रहा है कि उन्हें मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी. उन्होंने उदाहरण देते हुए याद दिलाया कि कोहली और रोहित ने पिछले साल जून में बारबाडोस में भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद ही मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की थी. इस मौके पर दर्शकों को उन्हें अलविदा कहने का मौका मिला था.

बीसीसीआई को संदेश

बिश्नोई ने बीसीसीआई से अपील की कि जब भी ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से संन्यास लें, तब उनके लिए एक शानदार विदाई मैच का आयोजन किया जाए. उनके अनुसार, इतने बड़े दिग्गजों को उचित सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब कोहली और रोहित ने टेस्ट से संन्यास लिया तो यह अप्रत्याशित था, अचानक लगा कि टीम में दो बड़ी जगह खाली हो गईं. सवाल यह है कि अब उनकी जगह कौन लेगा?"

वापसी की तैयारी

खबरों के अनुसार, कोहली और रोहित दोनों अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के वनडे दौरे पर टीम इंडिया के साथ नजर आ सकते हैं. यह चर्चा भी है कि शायद यह दौरा उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय दौरा साबित हो. हालांकि, इन अटकलों पर दोनों खिलाड़ियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

विराट कोहली को हाल ही में लंदन में अभ्यास करते देखा गया है, जबकि रोहित शर्मा मुंबई में पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसके अलावा, वनडे कप्तान रोहित ने रविवार को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अनिवार्य फिटनेस टेस्ट भी पास किया. वे अगले पांच दिनों तक वहां अपनी ट्रेनिंग जारी रखेंगे. वहीं, कोहली की ट्रेनिंग प्रगति को लेकर फिलहाल कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है.

क्रिकेट फैन्स की उम्मीदें

भले ही दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन फैन्स अब भी उन्हें वनडे और शायद आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं. उनके योगदान को देखते हुए, यह अपेक्षा की जा रही है कि बीसीसीआई उन्हें वह सम्मान देगा जिसके वे हकदार हैं.

calender
01 September 2025, 10:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag