score Card

Delhi Rain: पूरे शहर में सड़क यातायात प्रभावित, नोएडा-राजीव चौक रूट पर मेट्रो में आई खराबी, रोकी गई सर्विस

दिल्ली-NCR में सोमवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. सड़कों पर जलभराव से यातायात ठप हो गया और कई जगह लंबे ट्रैफिक जाम लगे. मेट्रो और हवाई सेवाएं भी बाधित रहीं, जिससे यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया, वहीं हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में बाढ़ का खतरा बढ़ गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi weather: दिल्ली-NCR में सोमवार को भारी बारिश ने आम लोगों की रफ्तार थाम दी. शहर के कई हिस्सों में जलभराव से सड़कें तालाब जैसी नजर आईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. वहीं, मेट्रो और हवाई सेवाओं में भी बाधा आई, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

सड़कों पर जलभराव से यातायात ठप

बारिश के बाद दिल्ली की मुख्य और आंतरिक सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया. इससे वाहन धीरे-धीरे रेंगते रहे और कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. खासकर आईटीओ, मथुरा रोड, नॉर्थ कैंपस, गुड़गांव रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास वाहनों की रफ्तार थमी रही. कई दोपहिया वाहन पानी में खराब हो गए, जिनके कारण स्थिति और बिगड़ गई.

मेट्रो सेवाओं में रुकावट

भारी बारिश का असर दिल्ली मेट्रो पर भी पड़ा. नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी रूट पर तकनीकी खराबी के चलते राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं बाधित हुईं. इससे दफ्तर जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हुई और प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी टीम ने तुरंत काम शुरू किया और कुछ देर बाद सेवाएं आंशिक रूप से बहाल की गईं.

हवाई सेवाएं भी प्रभावित

भारी बारिश और तेज हवाओं का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ उड़ानों का रूट बदलना पड़ा. यात्रियों को एयरलाइनों की ओर से सलाह दी गई कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच कर लें.

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार शाम तक के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया था. विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और हवाएं चल सकती हैं.

यमुना में बढ़ा खतरा

सोमवार सुबह 9 बजे हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से करीब 3,29,313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके बाद दिल्ली प्रशासन ने यमुना नदी के निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया. नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई.

लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

जलभराव और जाम के कारण ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा. कई लोगों को मेट्रो और बस सेवाओं में देरी के चलते वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा. वहीं, स्थानीय बाजारों और दुकानों पर भी बारिश का असर देखने को मिला, जहां ग्राहकों की संख्या में कमी आई.

calender
01 September 2025, 09:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag