score Card

खजूर की गुठली की जगह सोने के टुकड़ों की तस्करी कर रहा था व्यक्ति, एयरपोर्ट स्टाफ ने किया गिरफ्तार

तलाशी के दौरान उनके पास से खजूर से भरा एक पॉलीथीन बैग बरामद हुआ। ये तिथियां किसी भी अन्य तिथि की तरह ही थीं। लेकिन, जब उन्हें खोला गया तो उनके अंदर के बीज देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, इन खजूरों में बीजों की जगह सोने के टुकड़े भरे हुए थे, जो बीज जैसे दिखते थे।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

एक 56 वर्षीय सज्जन अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए विदेशी बाजार से विशेष खजूर खरीद कर लाए। इन खजूरों की मिठास तो आम खजूरों जैसी ही थी, लेकिन इसके बीज देखकर सभी की आंखें आश्चर्य से चौड़ी हो गईं। जब इन खजूरों और उनके बीजों के बारे में खबर फैली तो सभी अधिकारी उस व्यक्ति के पास दौड़े। वहीं, खजूरों की गहन जांच के बाद जो खुलासा हुआ, उसने सभी को चौंका दिया।

तेज बीप की सुनाई दी आवाज

दरअसल, 56 वर्षीय यह व्यक्ति 26 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे जेद्दा से उड़ान संख्या एसवी-756 के जरिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था। ग्रीन चैनल पार करते समय, सीमा शुल्क वायु खुफिया इकाई (एआईयू) के अधिकारियों ने उन्हें रोका और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) से गुजरने को कहा। जैसे ही वह व्यक्ति डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरा, एआईयू अधिकारियों ने तेज बीप की आवाज सुनी। बीप की आवाज सुनते ही एआईयू अधिकारियों ने इस व्यक्ति को पकड़ लिया। 

शामिल लोगों की पहचान जारी

एक वरिष्ठ कस्टम अधिकारी के अनुसार, खजूर के अंदर से बरामद सोने के टुकड़ों का वजन करीब 172 ग्राम पाया गया। कस्टम विभाग ने बरामद सोने के टुकड़ों को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है।

calender
01 March 2025, 08:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag