'जबसे हारे हैं कोई नमस्कार नहीं कर रहा', अखिलेश ने संसद में BJP को घेरकर लूटी महफिल
Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में जारी भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी सियासत को लेकर आज अखिलेश यादव ने संसद में घेर लिया. बजट पर चर्चा के दौरान भाषण करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में हारी है, तब से कोई नमस्कार भी नहीं कर रहा है. यहां तक कि जिसकी वजह से चुनाव हारे हैं उसको हटा भी नहीं पा रहे हैं. अखिलेश यादव का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उत्तर प्रदेश में जारी भाजपा की अंदरूनी कलह को लेकर भी अखिलेश यादव ने तंज कसा और कहा कि जब से हारे हैं तब से कोई नमस्कार भी नहीं कर रहा है. इनको नमस्कार करने में भी तकलीफ हो रही है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी को निशाने पर रखते हुए कहा,'मैंने वो वीडियो देखा है बहुत ताकतवर कहते थे अपने आपको, जिसने हराया, उसको नहीं हटा पा रहे हैं.'
मंगलवार को संसद में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा,'हमारा दर्द नहीं समझोगे, हम आपका दर्द चेहरे से पढ़ लेते हैं. दर्द में बताता हूं उत्तर प्रदेश में जबसे हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है. तकलीफ वो है आपको. वो वीडियो हमने देखा है, कोई किसी को नमस्कार भी नहीं कर रहा है. कोई किसी को देख भी नहीं रहा है.' अखिलेश अपना बयान जारी रखते हुए कहा,'जो अपने आपको बहुत ताकतवर कहते थे, जिसने हराया उसको ये हटा नहीं पा रहे हैं.'
अग्निवीर अच्छी योजना तो क्यों दे रहे कोटा?
अखिलेश यादव बजट पर अपना भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में दूध के पैदावार, गन्ना और चीनी की पैदावार, बिजली की आपूर्ति, किसानों की हालत और नौजवानों के भविष्य को लेकर अपनी बात रखी. अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना को इस देश का नौजवान कभी कबूल नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जिस समय अग्निवीर योजना आई थी तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था. अग्निवीर से अच्छी कोई योजना नहीं है और हम इनको नौकरी दे देंगे. सरकार खुद भी सहमत है कि अग्निवीर योजना ठीक नहीं है. यही कारण है कि अपनी-अपनी सरकारों से कहा जा रहा है कि जो अग्निवीर योजना के तहत लौटकर आ रहे हैं उन्हें आप कोटा दीजिए.
ये सरकार चलने वाली नहीं है:
अखिलेश यादव ने पूछा कि अगर आपकी यह स्कीम अच्छी है तो फिर क्यों अलग-अलग राज्यों में अपनी सरकारों से कोटा देने की मांग की जा रही है. इस बीच भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव की बातों के जवाब भी दिए. हालांकि अखिलेश अनुराग ठाकुर को लेकर कहा कि आप मंत्री नहीं रहे शायद इसलिए दर्द ज्यादा है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ये सरकार चलने वाली सरकार नहीं है, बल्कि गिरने वाली है, याद रखना आप.
Watch Video: