'एक हफ्ते पहले जारी हुआ था अलर्ट लेकिन केरल सरकार ने...'वायनाड हादसे पर बोले अमित शाह
Parliament Session: संसद में मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में हुई लैंडस्लाइड की घटना को लेकर बुधवार को राज्यसभा में अपनी बात रखी. इस दौरान अमित शाह ने केरल की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने केरल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी आपदा की आशंका के मद्देनजर केरल सरकार को पहले ही अलर्ट किया गया था.

Parliament Session: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड की हादसे को लेकर बयान दिया है. इस घटना में जितने भी लोगों की जान गई है उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अमित शाह ने सभापति को संबोधित करते हुए अपने बयान में कहा कि जब विषय की चर्चा की इजाजत दी. मुझे आज का दिन शायद राजनीति से परे होगा लेकिन कुछ टिप्पणियां हुई हैं.
मोदी सरकार केरल के लोगों के साथ खड़ी रहेगी: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्व चेतावनी दी गई थी, इसीलिए 23 जुलाई को हमने एनडीआरएफ की 9 टीमें भेजीं और कल तीन और टीमें भेजी गईं. अगर एनडीआरएफ की टीमें उतरने वाले दिन ही सतर्क हो जातीं तो बहुत कुछ हो सकता था. बचा लिया गया है लेकिन यह समय सरकार और केरल के लोगों के साथ खड़े होने का है, दलगत राजनीति से परे, नरेंद्र मोदी सरकार केरल के लोगों के साथ खड़ी रहेगी'.
#WATCH। केरल में हुई घटना में जितने भी लोग हताहत हुए हैं, उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं। @AmitShah #Budget2024 #WayanadLandslide #RajyaSabha @mygovindia @AmitShahOffice pic.twitter.com/4Hfrrk335E
— SansadTV (@sansad_tv) July 31, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 'शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं देश के लिए कुछ स्पष्ट करना चाहता हूं. वे पूर्व चेतावनी की बात करते रहे. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को भारत सरकार ने केरल सरकार को घटना से 7 दिन पहले एक प्रारंभिक चेतावनी दी गई थी और फिर 24 और 25 जुलाई को भी पूर्व चेतावनी दी गई थी'.
आगे उन्होंंन कहा '26 जुलाई को चेतावनी दी गई थी कि 20 से अधिक की भारी वर्षा होने की संभावना है सेमी, और भूस्खलन की संभावना थी, कीचड़ हो सकता था और इसमें लोगों की जान जा सकती थी. सरकार की पूर्व चेतावनी प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सरकार ने 2014 के बाद पूर्व चेतावनी के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं'.