score Card

पहलगाम का हिसाब हुआ चुकता... Operation Sindoor पर अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया, बोले– अब आतंक को बख्शा नहीं जाएगा!

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला किया जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगा.' पढ़ें पूरी खबर कि कैसे भारत ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन के बाद, गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और भारत के आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प को साफ किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन शामिल थे.

पाकिस्तान को सीधा संदेश: आतंकवाद को हर हाल में समाप्त किया जाएगा

गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान को साफ-साफ चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'भारत किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. हम आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं.' शाह के इस बयान से पाकिस्तान को साफ संदेश गया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है.

सशस्त्र बलों पर गर्व, पाकिस्तान को जवाब देने का संकल्प

गृह मंत्री ने आगे कहा, 'हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर जवाब दिया.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह हमला पाकिस्तान की भूमि से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ था, न कि पाकिस्तान की सेना के खिलाफ. उनका यह बयान साफ करता है कि भारत पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, चाहे वह किसी भी रूप में क्यों न हो.

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसी स्थिति

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के तहत, पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया, जिससे पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा हो गई. कहा जा रहा है कि इस हमले में लगभग 100 आतंकवादी मारे गए हैं हालांकि पाकिस्तान की तरफ से अभी तक इसका कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

भारत की स्पष्ट नीति: आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

यह ऑपरेशन भारत की स्पष्ट नीति को दर्शाता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ हर कदम उठाएगा. अमित शाह के बयान से यह भी स्पष्ट हुआ कि भारत किसी भी आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा और पाकिस्तान को यह दिखा देगा कि भारतीय सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में और जानकारी दी जाएगी

इस ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रेस ब्रीफिंग में इस ऑपरेशन से संबंधित और अधिक जानकारी दी जाएगी, जिसमें यह बताया जाएगा कि कितने आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के ठिकानों पर क्या प्रभाव पड़ा.

भारत का संदेश स्पष्ट है - आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा!

गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तान को यह साफ संदेश गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा और किसी भी प्रकार के हमले का जवाब देगा. भारत ने एक बार फिर से अपनी नीति स्पष्ट कर दी है कि आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी.

calender
07 May 2025, 11:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag