ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान आतंकवादियों का सुरक्षित ठिकाना, दुनिया को गुमराह कर रहा है- विदेश मंत्रालय
भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देता है और इस हमले का मकसद सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाना था. अब पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसी स्थिति है. जानिए क्या है पूरी कहानी!

Operation Sindoor: भारत ने आतंकियों के खिलाफ एक मजबूत और सटीक कदम उठाया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और सेना ने इसे नपी-तुली कार्रवाई बताया है.
आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम
भारत ने इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. विदेश सचिव विक्रम मिसरी और दो महिला सैन्य अधिकारियों, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस हमले की डिटेल्स साझा की. विक्रम मिसरी ने बताया कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के निर्देश पर किया गया था, जो पाकिस्तान से संचालित होता है. उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह आतंकवादियों को शरण देता है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद को लेकर झूठ बोलता है.
'ऑपरेशन सिंदूर' पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE#OperationSindoor #JaiHind #Pakistan #Breakingnews #jaiHind #PahalgamTerroristAttack #IndiaPakistanWar #Pakistan #POK #LOC #IndiaDaily @VikramMisri pic.twitter.com/vWJDrYzRQe
— India Daily24x7 (@IndiaDaily_24X7) May 7, 2025
पाकिस्तान का लिंक उजागर
विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान से आतंकवादियों के संगठन ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ का नाम हटवाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी जो इस हमले की जिम्मेदारी ले चुका था. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादियों से गहरा संबंध है, और इस हमले की योजना पाकिस्तान की शह पर ही बनाई गई थी.
भारत ने 23 अप्रैल को सिंधु जल समझौते के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए थे, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में भारत ने सीमा पार आतंकी हमलों को रोकने और उनका जवाब देने के लिए यह कार्रवाई की. भारत ने यह साफ किया कि इस कार्रवाई का लक्ष्य आतंकियों के ठिकानों को तबाह करना था, न कि पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाना.
सटीक टारगेटिंग: महिला सैन्य अधिकारियों ने दी जानकारी
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें PoK और पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंप शामिल थे. सोफिया कुरैशी ने बताया कि हमलों में किसी आम नागरिक को नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि यह हमला केवल आतंकियों के ठिकानों पर किया गया था.
#OperationSindoor: भारत ने जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई की -MEA #OperationSindoor #MEA #JaiHind #Pakistan #Breakingnews #jaiHind #PahalgamTerroristAttack #IndiaPakistanWar #Pakistan #POK #LOC #IndiaDaily@VikramMisri pic.twitter.com/2mZB2HEb1d
— India Daily24x7 (@IndiaDaily_24X7) May 7, 2025
उन्होंने यह भी बताया कि हमले के दौरान कोटली अब्बास में एक बड़ा आतंकी कैंप तबाह किया गया, जहां करीब 1500 आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जाता था. इसके अलावा, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर और महमूना जोया में भी आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. यह कैंप वह जगह है जहां आतंकी अजमल कसाब को भी ट्रेनिंग मिली थी.
भारत ने दिया पाकिस्तान को सटीक जवाब
सभी सैन्य अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और ना ही किसी नागरिक को कोई नुकसान हुआ. यह ऑपरेशन पूरी तरह से आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए था.
भारत सरकार ने इस ऑपरेशन को अपनी संप्रभुता का अधिकार मानते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ जरूरी कदम बताया. अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान इस हमले का कैसे जवाब देता है और क्या वह आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करता है या नहीं.
इस ऑपरेशन से यह भी साफ हो गया कि भारत ने पाकिस्तान से होने वाले आतंकवादी हमलों के खिलाफ अपनी नीति को पूरी तरह से मजबूत किया है और इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया है.


