अमित शाह ने कहा- बसवराजू का खात्मा माओवाद के सफाए की दिशा में मील का पत्थर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से लगे इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं. इसी कार्रवाई में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू के मारे जाने की भी खबर है. अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक सफलता बताया है.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रहे अभियान में अब तक 27 माओवादी मारे जा चुके हैं. इस कार्रवाई को केंद्र सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि बताया है. गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि तीन दशकों में पहली बार किसी महासचिव स्तर के नक्सली नेता को मार गिराया गया है.
मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं
इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. बसवराजू को नवंबर 2018 में संगठन का महासचिव नियुक्त किया गया था. हालांकि, पुलिस ने अब तक उनके मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की केंद्रीय समिति और पीएलजीए के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया. मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कड़ी कार्रवाई की.
27 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद
अब तक 27 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. इस मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं. सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान में कई वरिष्ठ माओवादी कैडर मारे गए हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है.