'जितनी गाली दोगे, उतना कमल खिलेगा...', राहुल गांधी के मंच से PM मोदी को कहे अपशब्द पर अमित शाह का पलटवार
अमित शाह ने राहुल गांधी की यात्रा में पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माता पर हुए अपशब्दों को कांग्रेस की 'घृणा की राजनीति' बताते हुए कड़ी निंदा की और राहुल गांधी से देश व जनता से माफी मांगने की मांग की.

Amit Shah: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुंच गया हैं. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक शख्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. असम की राजधानी गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सार्वजनिक जीवन के स्तर को गिराने का काम किया है और यह राजनीति देश को गर्त में ले जाएगी.
'27 देशों ने PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान दिया' – शाह
अमित शाह ने कहा कि 27 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. ऐसा पीएम जिनको पूरी दुनिया सम्मान देती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी घृणा और तिरस्कार की राजनीति कर रहे हैं. उनकी घुसपैठिया बचाओ यात्रा में जिस तरह पीएम मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया, वो कांग्रेस का सबसे घृणित कार्य है.
'जितनी गालियां आप लोग दोगे...'- अमित शाह
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सालों से नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहती रही है. आगे कहा कि कभी उन्हें मौत का सौदागर कहा गया, कभी जहरीला सांप, कोई नीच कहता है, कोई रावण बताता है, कोई भस्मासुर कहता है और कोई वायरस तक कह देता है. क्या कांग्रेस को लगता है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर जनादेश मिलेगा? जितनी गालियां आप लोग दोगे, कमल का फूल उतना ही बड़ा होकर आसमान तक पहुंचेगा.
'घुसपैठिया बचाओ यात्रा सिर्फ वोटबैंक बचाने की कोशिश'
अमित शाह ने राहुल गांधी की यात्रा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिया बचाओ यात्रा कुछ नहीं बल्कि घुसपैठियों और अपने वोटबैंक को बचाने का प्रयास है. अगर मतदाता सूची में घुसपैठिए शामिल हो जाएंगे तो लोकतंत्र कैसे सुरक्षित रहेगा? कांग्रेस के कुत्सित प्रयासों को देश की जनता अचंभित और दुखी होकर देख रही है.
'मोदी जी की माता पर अपशब्द राजनीति का सबसे बड़ा पतन'
अमित शाह ने घटना पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि मोदी जी की स्वर्गीय माताजी ने गरीबी में रहते हुए अपने बच्चों को संस्कारित किया और ऐसे बेटे को जन्म दिया जो आज विश्व का नेता है. उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल राजनीति का सबसे बड़ा पतन है. ये भारत की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
राहुल गांधी से की माफी की मांग
गृहमंत्री ने अंत में कांग्रेस और राहुल गांधी से माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के इस कुत्सित प्रयास की घोर निंदा करता हूं और आग्रह करता हूं कि अगर राहुल गांधी में जरा भी शर्म बची है तो वह मोदी जी, उनकी स्वर्गीय माता जी और देश की जनता से माफी जरूर मांगें. ईश्वर सबको सद्बुद्धि दे.


