score Card

Amit Shah Meeting: गृह मंत्री शाह और जेपी नड्डा के बीच हुई 1 घंटे मीटिंग- सूत्र, जल्द होगा बड़ा फैसला

Delhi government will be formed after 16 February: आज दोपहर दिल्ली के नवनिर्वाचित 10 विधायकों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोगों को नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Delhi government will be formed after 16 February: राजधानी में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद अब सबकी नजर नई सरकार के गठन पर है. इससे पहले की बीजेपी के विधायक दल अपने नेता का ऐलान करें मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक हुई.

जानकारी के अनुसार संसद भवन में एक घंटा चली इस बैठक में नई सरकार के गठन और मंत्रीमंडल पर चर्चा हुई. पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई चर्चा के बाद ये तय हुआ है कि अब 16 फरवरी के बाद दिल्ली सरकार का गठन होगा. बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को विधायक दल की मीटिंग होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag