पहले कम्युनिस्ट, बाद में TMC...बंगाल को बना दिया अपराध का गढ़, कोलकाता में गरजे शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2026 का चुनाव राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और बंगाल की महिलाएं सिंदूर का महत्व ममता को जरूर बताएंगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में आयोजित ‘विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन की शुरुआत शाह ने कालीघाट और दक्षिणेश्वर में देवी काली को नमन करते हुए की, जिसके बाद उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
शाह का ममता पर वार
शाह ने कहा कि पहले कम्युनिस्टों ने और फिर टीएमसी ने बंगाल को अपराध, भ्रष्टाचार और महिला हिंसा का अड्डा बना दिया. उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य को अवैध घुसपैठियों की शरणस्थली बना दिया गया है. शाह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2026 में ममता दीदी की विदाई तय है और बंगाल में भाजपा सरकार बनेगी.
उन्होंने हालिया पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जिन्होंने धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या की, उन्हें जवाब दिया जाना चाहिए. शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया उनकी तुष्टिकरण की राजनीति को उजागर करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन नहीं किया, जिससे देश की महिलाओं की भावनाएं आहत हुईं.
2026 का चुनाव सत्ता परिवर्तन नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल
अमित शाह ने कहा कि इस बार बंगाल की महिलाएं ममता दीदी को सिंदूर का सही अर्थ समझा देंगी. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी का संदेश हर घर तक पहुंचाएं, क्योंकि 2026 का चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा का भी सवाल है.
शाह ने यह भी दावा किया कि बंगाल में सरकारी नौकरियां खुलेआम बेची जा रही हैं. ममता सरकार ने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए ज़मीन देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि 2026 में भाजपा की सरकार बनते ही, टीएमसी शासन के दौरान पीड़ित कार्यकर्ताओं को न्याय मिलेगा. उन्होंने यह विश्वास जताया कि अगले चुनाव में भाजपा आवश्यक वोट प्रतिशत हासिल कर राज्य में सत्ता में आएगी.


