score Card

Video: 'आप स्पीकर की बात नहीं मानते...', राहुल गांधी और यूपी के मंत्री के बीच कहासुनी; तू-तू, मैं-मैं पर उतरे नेता

रायबरेली में दिशा समिति की बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और यूपी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Rahul Gandhi-Dinesh Pratap Clash: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंचे थे, जहां एक सरकारी कार्यक्रम दिशा समिति की बैठक के दौरान उनका और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हो गई. बैठक में हुई इस कहासुनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नेताओं के बीच तल्खी साफ देखी जा सकती है.

राहुल गांधी ने बैठक में अपने अधिकारों का हवाला देते हुए कहा कि वे दिशा के अध्यक्ष हैं, इसलिए कोई भी चर्चा उनसे पूछकर ही होनी चाहिए. इस पर दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जब आप लोकसभा में स्पीकर का कहना नहीं मानते, तो मैं यहां क्यों मानूं? इस बयान के बाद बैठक का माहौल और ज्यादा गर्मा गया.

कौन-कौन रहे बैठक में शामिल?

इस दिशा समिति की बैठक में रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अमेठी से कांग्रेस सांसद केएल शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. हालांकि, ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडे बैठक में शामिल नहीं हुए. उन्हें हाल ही में समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने के चलते निष्कासित कर दिया था.

क्या कहा मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने?

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बाद में कहा कि राहुल गांधी दिशा की परिधि के बाहर बैठक करना चाहते थे, जिस पर मैंने आपत्ति जताई. मैंने उन्हें बताया कि ये एक निर्धारित गाइडलाइन के अंतर्गत होती है और बैठक उसी के अनुसार संचालित होनी चाहिए. जब उन्होंने खुद को अध्यक्ष बताते हुए बैठक करने की बात कही, तो मैंने उनसे कहा कि आप भी संसद में अध्यक्ष के अधीन होते हैं, लेकिन वहां आप किस तरह व्यवहार करते हैं, ये सब जानते हैं. जरूरी नहीं कि हम उनकी हर बात मानें.

उन्होंने आगे कहा कि बैठक में ठंडा और गरम तो होता रहता है. वो एक टीम के साथ आते हैं, तीन-तीन पेज का ड्राफ्ट लेकर आते हैं. मुझे गर्व है कि योगी-मोदी सरकार ने योजनाओं को धरातल पर उतारा है और किसी को एक उंगली उठाने की जरूरत नहीं पड़ी.

बहस का वीडियो हुआ वायरल

राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह के बीच हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में दोनों नेताओं के बीच की तीखी नोकझोंक साफ सुनी जा सकती है. राजनीतिक गलियारों में इसे 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बदले समीकरणों की झलक माना जा रहा है.

कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह?

दिलचस्प बात ये है कि दिनेश प्रताप सिंह कभी गांधी परिवार के करीबी माने जाते थे. लेकिन बाद में उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा और बीजेपी का दामन थाम लिया. अब वे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और रायबरेली से राहुल गांधी के प्रमुख राजनीतिक विरोधियों में गिने जाते हैं.

calender
12 September 2025, 03:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag