दिल्ली में लगातार जहरीली हो रही है हवा, अरविंद केजरीवाल ने सरकार से की खास मांग

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच रहा है. ऐसे में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने सरकार से खास मांग की है.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर पैर पसार रहा है. पिछले कुछ हफ्तों से प्रदुषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. हालांकि बीच में 3 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कम होने के कारण दिल्ली में ग्रैप 3 (GRAP III) की पाबंदिया हटा दी गई.

जैसे ही ग्रैप 3 की पाबंदी हटी वैसे ही वायु प्रदूषण में फिर से इजाफा देखा गया है. आज शुक्रवार (28 नवंबर) दिल्ली में एक्यूआई 400 से ज्यादा मापा गया. बढ़ते प्रदूषण को देख आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. 

दिल्ली में कितनी है AQI ?

वृहस्पतिवार (27 नवंबर) शाम 4 बजे दिल्ली में एक्यूआई 377 आप गया. जबकि आज शुक्रवार सुबह 8 बजे एक्यूआई 384 तक पहुंच गया, जो कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक बहुत खराब श्रेणी में आता है. तो वहीं आज अशोक विहार में 417, बवाना में 413, जहाँगीरपुरी में 420 और आनंद विहार में 408 तक पहुंच गया है.

गोपाल राय ने जताई आपत्ति 

बढ़ते वायु प्रदूषण को देख ग्रैप-3 की पाबंदिया वापस लेने के फैसले पर विपक्ष आलोचना कर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब प्रदूषण का लेवल कम था, तब ग्रैप 3 लागू कर दिया गया था, लेकिन जब वायु प्रदूषण बढ़ा तो इसे हटा दिया गया. वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने चिंता जताई. 

अरविन्द केजरीवाल की मांग 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि साफ हवा और साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है. दिल्ली में हवा जानलेवा होती जा रही है, जिसका समाधान देने की बजाय सरकार जनता से पैसे वसूलने का काम रही है.

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि लोग अपने परिवार को खतरनाक प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर लेने जाते हैं, तो वहां पता चलता है कि सरकार उस पर 18 प्रतिशत GST वसूल रही है. ये जनता के साथ अन्याय है. केजरीवाल के सरकार से मांग करते हुए पोस्ट में लिखा कि अगर आप समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए. वॉटर प्यूरीफायर पर लगाया गया GST तुरंत हटा जाए. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag