मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन ने लिए पांच बड़े फैसले, पूरा किया महिलाओं से किया यह बड़ा वादा

हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने अपनी पहली बैठक में ही मैय्या सम्मान राशि को बढ़ाकर 2500 कर दिया है. इसके अलावा सरकारी भर्तियों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शाम चार बजे शपथ ली. शपथ लेने के तुरंत बाद उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. सोरेन ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही कई बड़े फैसले लिए हैं. सोरेन ने बताया कि मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना की राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है. इसके अलावा भी कई अन्य फैसले लिए हैं.

हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दौरान मौजूद रहीं. इसके साथ ही जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी शपथग्रहण के दौरान उपस्थित रहीं.

पहली बैठक में पांच बड़े फैसले

सोरेन ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि बढ़कर 2500 रुपये मिलेगी. राज्य में JPSC/JSSC के तहत होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया को तेज किया जाएगा.केंद्र सरकार के पास राज्य का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए को लेने के लिए कार्रवाई की जाएगी.राज्य सरकार राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए कई स्रोतों पर काम करेगी. असम में वर्षों से रह रहे झारखण्ड के आदिवासियों-मूलवासियों की स्थिति की जानकारी सर्वदलीय और पदाधिकारियों की टीम द्वारा ली जाएगी.
 

झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को 56 सीटों पर मिली जीत

झारखंड में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हेमंत सोरेन ने बीजेपी के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 वोटों के अंतर से हराकर बरहेट सीट पर जीत दर्ज की थी. JMM के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल करके अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटों पर जीत मिली.

calender
29 November 2024, 08:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो