score Card

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को 'विफल राष्ट्र' बताया, जनरल असीम मुनीर की आलोचना की

पहलगाम हमले से भड़के असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने पाकिस्तान को एक विफल राष्ट्र बताया. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि पीएम मोदी पाकिस्तान की इस हरकत का कड़ा जवाब दें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बिहार के बहादुरगंज में शनिवार, 3 मई 2025 को आयोजित एक विशाल जनसभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने इसे "दिल दहला देने वाला और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" करार देते हुए पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह भारत में घुसकर निर्दोष नागरिकों की जान ले रहा है.

ओवैसी ने पाकिस्तान को विफल राष्ट्र बताया

ओवैसी ने पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल असीम मुनीर और उसके सैन्य तेवरों का मजाक उड़ाते हुए पाकिस्तान को एक विफल राष्ट्र बताया. उन्होंने कहा कि आपने जो किया, वह ISIS के आतंकियों जैसी हरकत है. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के एक सेवानिवृत्त जनरल की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भारत की एकता और शक्ति को अछूता बताया.

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे पाकिस्तान की इस हरकत का कड़ा जवाब दें और आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ खड़े हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. 

 भारत की एकता और अखंडता 

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही ऐसी हरकतें भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं. इनका जवाब एकजुट होकर दिया जाना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि आज हमें एकजुट होकर पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए ताकि आतंकवाद का यह जहर हमेशा के लिए खत्म हो जाए. इस जनसभा में ओवैसी ने बांग्लादेश के एक सेवानिवृत्त जनरल की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत की एकता और शक्ति अछूती है. 

calender
03 May 2025, 09:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag