score Card

वित्त मंत्रालय के अशोक कुमार ने इंटर-मिनिस्ट्री बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, मंत्रालय का नाम किया रोशन

वित्त मंत्रालय के श्री अशोक कुमार अपने मंत्रालय का नाम पूरे देश के सामने चमका दिया है. सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड (CCSCSB) द्वारा आयोजित इंटर-मिनिस्ट्री बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप 2025-26 में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने अपनी फिटनेस और अनुशासन से न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की है, बल्कि पूरे मंत्रालय का नाम भी रोशन किया है. सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड (CCSCSB) द्वारा आयोजित इंटर-मिनिस्ट्री बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप 2025-26 में श्री अशोक कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर सभी का ध्यान खींचा है.

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 और 26 दिसंबर 2025 को CSOT में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस मंच पर प्रतिभागियों ने अपनी शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और समर्पण का प्रभावशाली प्रदर्शन किया.

इंटर-मिनिस्ट्री प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

इंटर-मिनिस्ट्री बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप 2025-26 में कई मंत्रालयों के चुने हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतियोगियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां फिटनेस, बॉडी स्ट्रक्चर और ओवरऑल प्रेजेंटेशन के आधार पर जजों ने मूल्यांकन किया. इस प्रतिस्पर्धा में श्री अशोक कुमार ने अपने संतुलित फिजिक और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया.

कड़ी ट्रेनिंग और अनुशासन का नतीजा

श्री अशोक कुमार की इस सफलता के पीछे महीनों की कठिन ट्रेनिंग, सख्त अनुशासन और व्यस्त कार्यशैली के बावजूद फिटनेस के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता रही. आधिकारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ नियमित अभ्यास ने उनकी परफॉर्मेंस को मजबूत बनाया, जिसका परिणाम उन्हें प्रतियोगिता में पहले स्थान के रूप में मिला.

26 दिसंबर को मिला गोल्ड मेडल

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्री अशोक कुमार को 26 दिसंबर 2025 को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. उनकी डेडिकेशन और निरंतर मेहनत ने उन्हें इंटर-मिनिस्ट्री स्तर पर सर्वश्रेष्ठ फिजिक का खिताब दिलाया.

सिविल सर्विसेज के लिए प्रेरणास्रोत

यह उपलब्धि केवल एक व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि सिविल सर्विसेज से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा है. यह संदेश देती है कि आधिकारिक दायित्वों के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर खेल और फिटनेस गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी संभव है.

calender
27 December 2025, 12:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag