सिर पर 10 बार कुल्हाड़ी से वार, फिर फरार हुई महिला... कानपुर में झगड़े के बाद पत्नी ने की पति की हत्या
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक महिला ने कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से कई बार हमला करके अपने पति की हत्या कर दी. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पप्पू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के टिकरा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, पति-पत्नी ने साथ में शराब पी थी, जिसके बाद घर में कहासुनी शुरू हुई और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना बुधवार रात की है. पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई है, जो टाइल और पत्थर बिछाने का काम करता था. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पप्पू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति की मौत की खबर मिलने के बाद आरोपी पत्नी अपने चार साल के बेटे को लेकर घर से फरार हो गई.
लगभग दो घंटे तक चला झगड़ा
पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी साथ में शराब पी रहे थे तभी उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया. पति-पत्नी के बीच करीब दो घंटे तक बहस चलती रही. इसी दौरान महिला ने कथित तौर पर घर में रखी कुल्हाड़ी से पप्पू पर कई बार हमला किया. बार-बार वार किए जाने के बाद वह खून से लथपथ होकर फर्श पर गिर पड़ा.
पुलिस रिपोर्ट में आगे बताया गया कि हमला करने के बाद महिला ने घर में फैले खून के निशान साफ किए और ससुराल वालों को गुमराह करने की कोशिश की. पत्नी ने परिजनों को बताया कि पप्पू सड़क दुर्घटना में घायल हुआ है, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने चोटों को धारदार हथियार से हमला बताया.
सिर पर 10 से अधिक गंभीर चोट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पप्पू के सिर पर 10 से अधिक गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. पुलिस का कहना है कि कुल्हाड़ी के अलावा बेलन और चक्की जैसे भारी सामान का भी इस्तेमाल किया गया था. पश्चिम जोन के डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला अचानक हुई घटना नहीं लगता. उनके अनुसार, हमला जान से मारने की नीयत से किया गया था.
परिवार ने लगाए आरोप
वहीं, पप्पू के परिवार ने आरोप लगाया है कि जब वे पप्पू को अस्पताल ले जाने पहुंचे तो महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की और झगड़ा करने लगी. बाद में पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर चोटों की पुष्टि की. अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला की तलाश जारी है.


