score Card

बर्फ और बारिश के चलते अमेरिका में ट्रैवल हड़ताल, हजारों उड़ानें प्रभावित

अमेरिका में क्रिसमस पर बर्फीले तूफान और भारी बारिश के कारण 1,800 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं और यात्रा मुश्किल हो गई, वहीं कैलिफोर्निया में बाढ़ से 3 लोगों की मौत हुई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका में इस क्रिसमस पर मौसम की कठिनाइयों ने छुट्टियों की तैयारी को गंभीर प्रभावित किया है. देश भर में आए बर्फीले तूफान और भारी बारिश के कारण कई लोगों के यात्रा योजनाएं असफल हो गई हैं. विंटर स्टॉर्म डेविन ने अमेरिका के बड़े हिस्सों में सफर को मुश्किल बना दिया, जिससे 1,800 से अधिक उड़ानें रद्द हो गईं और हजारों उड़ानों में देरी हुई. इसी बीच कैलिफोर्निया में बाढ़ ने तबाही मचाई, जिसमें कम से कम तीन लोगों की जान गई.

उत्तर-पूर्व और मिडवेस्ट क्षेत्रों में भारी बर्फबारी

इस तूफान ने मुख्य रूप से उत्तर-पूर्व और मिडवेस्ट क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की, जबकि कैलिफोर्निया में रिकॉर्ड बारिश हुई. रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तक एयरलाइनों ने 1,802 उड़ानें रद्द कर दीं और 22,000 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई. यह स्थिति तब आई जब क्रिसमस के बाद लाखों अमेरिकी अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे थे.

अपर मिडवेस्ट, नॉर्थईस्ट और मिड-अटलांटिक क्षेत्रों में इस मौसम ने व्हाइट क्रिसमस की स्थिति बनाई, लेकिन इसके कारण सड़क और हवाई यात्रा दोनों बाधित हुईं. न्यूयॉर्क के प्रमुख हवाई अड्डों जॉन एफ. केनेडी, नेवार्क लिबर्टी और लागार्डिया पर सबसे ज्यादा असर पड़ा, जहां देश भर में रद्द हुई उड़ानों का आधे से अधिक हिस्सा इन हवाई अड्डों से जुड़ा था. जेटब्लू, डेल्टा, रिपब्लिक एयरवेज और अमेरिकन एयरलाइंस ने सबसे ज्यादा उड़ानें रद्द कीं.

 बदलाव शुल्क माफ

एयरलाइन कंपनियों ने प्रभावित यात्रियों के लिए बदलाव शुल्क माफ कर दिया. जेटब्लू के प्रवक्ता ने बताया कि तूफान की वजह से लगभग 350 उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें ज्यादातर उत्तर-पूर्व क्षेत्र शामिल हैं. न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में पहले ही आपातकाल घोषित कर दिया गया था. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि यह कदम तूफान से निपटने के लिए संसाधनों और एजेंसियों की मदद के लिए जरूरी था.

न्यू जर्सी की कार्यवाहक गवर्नर तहेशा वे ने यात्रियों से यात्रा से बचने की अपील की और सड़क साफ करने वाली टीमों को काम करने दिया. नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी कि ग्रेट लेक्स से लेकर न्यू इंग्लैंड तक खतरनाक यात्रा स्थितियां बन सकती हैं. न्यूयॉर्क सिटी में प्रति घंटे 1-2 इंच तक बर्फ गिरने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर कुल बर्फबारी 11 इंच तक हो सकती है.

कैलिफोर्निया में भारी बारिश से भूस्खलन, सड़कों पर जलभराव और बिजली कटौती जैसी समस्याएं पैदा हुईं, जिससे 3 लोगों की मौत हुई. इस तरह, अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में छुट्टियों की यात्रा मुश्किलों और त्रासदियों के बीच फंस गई.

calender
27 December 2025, 12:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag