कपड़े उतरवाए, ठंड में नंगा खड़ा किया... होमवर्क न करने पर सीहोर स्कूल में दी गई सजा, अभिभावक भड़के
सीहोर जिले की एक घटना ने सबका होश उड़ा दिए है, जिसे सुनकर दिल कांप उठता है. सेंट एंजेल स्कूल में कुछ बच्चों ने होमवर्क नहीं किया था. इसके लिए स्कूल ने उन्हें इतनी क्रूर सजा दी कि सोचकर भी रूह कांप जाती है.

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोप है कि एक निजी स्कूल में होमवर्क पूरा न करने पर नन्हे बच्चों को कठोर सजा दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस और शिक्षा विभाग हरकत में आया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
होमवर्क न करने पर सजा
यह मामला सीहोर के ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट एंजेल स्कूल का बताया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल में होमवर्क पूरा न करने वाले बच्चों के कपड़े उतरवाकर उन्हें कड़ाके की ठंड में खड़ा किया गया.
बच्चों से कराए गए सफाई और अन्य कार्य
आरोपों के अनुसार, बच्चों से केवल अर्धनग्न होकर खड़े रहने तक ही सीमित नहीं रखा गया, बल्कि उनसे मैदान की सफाई, झाड़ू लगवाने और स्कूल परिसर में पेड़-पौधों में पानी डालने जैसे काम भी कराए गए. परिजनों का कहना है कि यह व्यवहार बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है.
परिजनों की शिकायत
गांव के लोगों और बच्चों के माता-पिता का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर पहले भी शिकायतें की जा चुकी थीं. उनका आरोप है कि शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय डर और सजा के माहौल में रखा जा रहा था.
स्कूल परिसर में हंगामा, पुलिस मौके पर पहुंची
घटना के विरोध में बजरंग दल समेत कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता पीड़ित बच्चों के परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे. इस दौरान स्कूल परिसर में जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे और बच्चों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई.
स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल समरीन खान को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के आदेश दिए. साथ ही मान्यता अधिनियम के तहत स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मंडी थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासन और पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद स्थिति सामान्य हुई.


