score Card

धुबरी में मंदिर के पास मांस फेंकने पर बवाल, असम सरकार ने जारी किया शूट-एट-साइट आदेश

Dhubri communal tension: असम के धुबरी जिले में सांप्रदायिक तनाव के बीच राज्य सरकार ने रात में शूट-एट-साइट का आदेश जारी कर दिया है. ईद के बाद हनुमान मंदिर के पास कथित रूप से मांस फेंके जाने की घटना के बाद इलाके में हिंसा और बवाल की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Dhubri communal tension: असम के धुबरी जिले में सांप्रदायिक तनाव के बीच राज्य सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए रात के समय शूट-एट-साइट (देखते ही गोली मारने) का आदेश जारी किया है. यह फैसला तब लिया गया जब ईद-अल-अधा के एक दिन बाद हनुमान मंदिर के पास कथित रूप से मांस का सिर फेंका गया, जिससे क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को साफ कहा कि "धुबरी में एक साम्प्रदायिक समूह सक्रिय है जो अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है, जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी." सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और इलाके में RAF और CRPF की तैनाती की गई है.

मंदिर के पास मांस मिलने से तनाव

रविवार को धुबरी के एक हनुमान मंदिर के पास कथित रूप से मांस का सिर फेंका गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. यह घटना ईद के ठीक एक दिन बाद सामने आई. इसके बाद सोमवार को दो स्थानों पर दुकानदारों और ई-रिक्शा चालकों पर भीड़ ने हमला कर दिया.

धुबरी में तैनात की गई RAF और CRPF

स्थिति को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को धुबरी में तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने अधिकारियों को दिए  कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "मैंने धुबरी का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंदिरों, नामघरों और पवित्र स्थलों को अपवित्र करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं. हनुमान मंदिर में मांस फेंकने की घटना नहीं होनी चाहिए थी, और जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा." मुख्यमंत्री ने साफ किया कि यदि कोई पत्थर फेंकता है और पुलिस को उस पर संदेह होता है, तो उसे गोली मारी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ईद से ठीक पहले धुबरी में एक नए बीफ माफिया का उदय हुआ है, जिसने हजारों जानवरों की खरीद की. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों को जेल भेजा जाएगा.

राजनीतिक साजिश का भी इशारा

मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण कुछ कट्टरपंथी तत्व सोशल मीडिया और ज़मीनी स्तर पर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा, "धुबरी की घटनाएं निंदनीय हैं. पहले दिन मंदिर में मांस रखा गया, और शांति समिति बनने के बावजूद दोबारा ऐसा किया गया. कुछ लोग जानबूझकर माहौल को बिगाड़ने और हिंदू समुदाय को उस इलाके से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं."

calender
14 June 2025, 10:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag