Video: तेहरान के आसमान में आग के गोले, खामेनेई के घर के पास दिखी जबरदस्त एयर डिफेंस झड़प
Iran Israel conflict: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार रात तेहरान में खौफनाक मंजर देखने को मिला. स्थानीय मीडिया द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में ईरान की राजधानी के मोनिरियेह इलाके में, जहां सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का आवास स्थित है, जबरदस्त एयर डिफेंस कार्रवाई होती नजर आई.

Iran Israel conflict: ईरान और इजरायल के बीच लगातार दूसरे दिन तनाव चरम पर पहुंच गया, जब शुक्रवार रात दोनों देशों ने एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं. इसी दौरान तेहरान के मोनिरियेह इलाके में, जहां ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई का आवास और राष्ट्रपति कार्यालय स्थित है, जबरदस्त एयर डिफेंस गतिविधि देखी गई. इस पूरी कार्रवाई का वीडियो स्थानीय मीडिया ने साझा किया है, जिसमें आसमान में मिसाइलों की बौछार और धमाकों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं.
12 जून को इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन (Operation Rising Lion) के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर गहरे हमले किए, जिसमें कई शीर्ष सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. इस हमले के जवाब में ईरान ने अगले दिन ट्रू प्रॉमिस 3 ऑपरेशन (True Promise 3 Operation) शुरू कर इजरायल के तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.
#BREAKING A video published by Iranian media purportedly shows intense air defense activities in Tehran's Moniriyeh, near the residence of Iran's Supreme Leader Ali Khamenei and the country's presidential office. pic.twitter.com/kxgVDRK67v
— Iran International English (@IranIntl_En) June 13, 2025
खामेनेई के घर के पास दिखा एयर डिफेंस एक्शन
ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, खामेनेई के निवास के पास शुक्रवार रात मिसाइलों से जंग होती दिखाई दी. वीडियो में आसमान में आग के गोले और मिसाइलों की चमक साफ देखी जा सकती है. इजरायल द्वारा तेहरान पर मिसाइलें दागे जाने के बाद यह एयर डिफेंस सक्रिय हुआ.
When the last sword strikes, we’ll see who remains. pic.twitter.com/h0fPmTdGV8
— Iran Military (@IRIran_Military) June 13, 2025
ईरान ने भी किया पलटवार
शुक्रवार रात ईरान ने इजरायल पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिसमें 60 से अधिक लोग घायल हो गए. मीडिया के अनुसार, एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई. इजरायल भर में लोग शेल्टर की ओर भागे क्योंकि आसमान में आग की लपटें और मिसाइलें दिख रही थीं.
⚠️RAW FOOTAGE: Iran launched multiple ballistic missiles toward Israel in the past hours.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 13, 2025
The IDF cannot, and will not, allow Iran to attack our civilians. pic.twitter.com/IrDK05uErm
मिसाइलों की संख्या पर मतभेद
जहां ईरानी मीडिया ने दावा किया कि सैकड़ों मिसाइलें लॉन्च की गईं, वहीं इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का कहना है कि यह संख्या 100 से कम थी. IDF के अनुसार, अधिकांश मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने बीच में ही मार गिराया या वे इजरायल की सीमा तक पहुंचने से पहले ही गिर गईं.
तेल अवीव में सैन्य बेस पर गिरा मिसाइल
इजरायली मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि कम से कम एक मिसाइल तेल अवीव के मध्य में गिरी, जहां एक बड़ा सैन्य बेस स्थित है. यह मिसाइल एयर डिफेंस से नहीं रोकी जा सकी और इलाके में नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा, "ईरान ने इजरायल के नागरिक केंद्रों को निशाना बनाकर रेड लाइन पार कर दी है. हम अपने नागरिकों की रक्षा करते रहेंगे और आयतुल्लाह शासन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी."
नेतन्याहू का बड़ा बयान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑपरेशन राइजिंग लायन को ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ एक पूर्व-खतरनाक हमला बताया. उन्होंने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम "इजरायल के अस्तित्व के लिए खतरा" है और इसे खत्म करने के लिए सैन्य बल ही एकमात्र रास्ता है.


