score Card

Delhi Weather Update: तेज धूप के बीच राहत की बूंदें! दिल्ली में आज बारिश और आंधी के आसार

Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिल सकती है. IMD ने शनिवार को आंधी, हल्की बारिश और तेज हवाओं का अनुमान जताया है. राजधानी में लगातार तापमान ऊंचा बना हुआ है, लेकिन शुक्रवार को इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी और भारी उमस से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. राजधानी में लगातार चार दिनों से लू की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ छींटों की संभावना जताई है. इसके साथ ही बिजली गिरने और 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है, जो कुछ समय के लिए 50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं.

हालांकि शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोगों को खास राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, जिससे हीट इंडेक्स यानी असली गर्मी का अहसास 51.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

तापमान में आई गिरावट

आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक था. गुरुवार को यह 43.9 डिग्री सेल्सियस था. यानी एक दिन में तापमान में करीब 2.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. राजधानी के अन्य इलाकों में भी तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई. रिज वेधशाला में सबसे ज्यादा 4.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. वहीं अयनागर, लोधी रोड और पालम में क्रमशः 3.6, 3.7 और 3.3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.

न्यूनतम तापमान में इजाफा

जहां दिन के तापमान में गिरावट आई, वहीं रात का तापमान बढ़ता दिखा. सफदरजंग में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार के मुकाबले 0.3 डिग्री ज्यादा था और सामान्य से करीब 3 डिग्री ऊपर रहा. बुधवार को यह तापमान 27.2 डिग्री था. नमी का स्तर दिन भर 51% से 69% के बीच बना रहा, जिसके चलते राजधानीवासियों को चिपचिपी और असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ा. दोपहर 2:30 बजे हीट इंडेक्स 51.5 डिग्री तक पहुंच गया.

आज बारिश और हवाओं से राहत के आसार

आईएमडी ने शनिवार को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है. विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमानों में और गिरावट आएगी. सबसे अहम बात यह है कि 14 जून से लू की स्थिति समाप्त होने की उम्मीद जताई गई है, जिससे राजधानी में राहत मिलने की संभावना है.

calender
14 June 2025, 08:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag