मैंने पहले ही चेताया था... प्लेन क्रैश को लेकर ज्योतिषी के पुराने ट्वीट्स पर भड़के लोग, बोले- 'दुख के समय चुप रहो'

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में 200 से अधिक लोगों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक महिला वैदिक ज्योतिषी शर्मिष्ठा के ट्वीट्स से विवाद खड़ा हो गया है.उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस हादसे की "भविष्यवाणी" पहले ही कर दी थी. 5 जून को किए गए एक ट्वीट में उन्होंने विमानन सेक्टर में संभावित "विनाश" की बात कही थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया प्लेन क्रैश ने देश को हिला कर रख दिया है. इस त्रासदी में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन हादसे के कुछ ही समय बाद एक महिला वैदिक ज्योतिषी शर्मिष्ठा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए पुराने ट्वीट्स ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. इन ट्वीट्स में उन्होंने "हवाई हादसे" की भविष्यवाणी करने का दावा किया था, जिससे अब उन्हें जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, शर्मिष्ठा नाम की इस ज्योतिषी ने 5 जून को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने विमानन सेक्टर में विस्तार और संभावित विनाश" की बात कही थी. हादसे के बाद उन्होंने न सिर्फ इस त्रासदी पर शोक जताया बल्कि अपने पुराने ज्योतिषीय विश्लेषण से उसे जोड़कर एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा.

हादसे के बाद की पोस्ट ने बढ़ाया गुस्सा

हादसे के दिन शर्मिष्ठा ने एक्स पर लिखा,  'Air India हादसे में इतने लोगों को खो देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. बृहस्पति अभी आर्द्रा में नहीं आया है और भारत की मंगल महादशा शुरू भी नहीं हुई है, फिर भी घटनाएं शुरू हो गई हैं… सभी को जवाब नहीं दे पा रही हूं, क्षमा करें. ओम शांति.' इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर घेरा और आरोप लगाया कि वे इस राष्ट्रीय त्रासदी का उपयोग अपनी ज्योतिष विद्या के प्रचार के लिए कर रही हैं.

प्लेन क्रैश
ज्योतिषी शर्मिष्ठा 

पुराने ट्वीट में जताई थी आशंका

शर्मिष्ठा के दिसंबर 2024 के एक ट्वीट में लिखा था, '2025 में विमानन क्षेत्र में सुधार होगा, लेकिन प्लेन क्रैश की हेडलाइंस चौंका सकती हैं…जब बृहस्पति मृगशिरा और आर्द्रा में होगा, तब सुरक्षा में कमी देखने को मिलेगी.' इसके अलावा 5 जून को भी उन्होंने विमानन सेक्टर में संभावित "विनाश" का संकेत दिया था.

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

इन पोस्ट्स के समय और भाव ने सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर दिया है. कई यूज़र्स ने इसे 'संवेदनहीनता' और 'मौका परस्ती' करार दिया. एक यूजर ने लिखा, 'सम्मान के साथ कहूं तो, इतने लोगों की जान एक भयावह हादसे में गई है और आप उसे ज्योतिष से जोड़ रही हैं? ये वक्त संवेदना और जिम्मेदारी का है, न कि ग्रह-नक्षत्रों की व्याख्या का.' एक अन्य यूज़र ने तीखा कमेंट किया, अगर ये सब ग्रहों की चाल से होता है, तो क्या सभी 250 यात्रियों की कुंडली एक जैसी थी?'

'त्रासदी को प्रचार का जरिया न बनाएं'

यूजर्स ने यह भी कहा कि दुखद घटनाओं का इस्तेमाल अपने व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए करना बेहद निंदनीय है. एक और यूजर ने लिखा, 'फिर एक महिला ज्योतिषी जो दुखद घटना को अपनी ब्रांडिंग के लिए इस्तेमाल कर रही हैं. थोड़ा तो मानवीय संवेदना रखें.'

लोगों ने की शांति की अपील

भारत में ज्योतिष को मानने वालों की कमी नहीं है, लेकिन इस हादसे के बाद ज्यादातर लोगों ने बुनियादी इंसानियत की मांग की है. एक यूजर ने लिखा, 'कम से कम इस समय तो ज्योतिष का प्रयोग न करें. थोड़ी तो इंसानियत दिखाइए.'

calender
13 June 2025, 04:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag