चलती ट्रेन में पहली बार ATM की सुविधा, पंचवटी एक्सप्रेस में हुआ सफल ट्रायल

मंगलवार को रेलवे ने मनमाड और मुंबई के बीच संचालित पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए चलती ट्रेन में ATM की सुविधा शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. यह सुविधा यात्रियों को सफर के दौरान नकदी की किल्लत से बचाने में मदद करेगी. रेलवे ने इस पहल की शुरुआत मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में ATM लगाकर की है, जिसका ट्रायल सफल रहा. यह ATM ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया था और इसका संचालन बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सहयोग से किया गया.  

पंचवटी एक्सप्रेस में ATM ट्रायल

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पंचवटी एक्सप्रेस में ATM ट्रायल के दौरान मशीन ने अधिकांश मार्ग पर सुचारू रूप से काम किया. हालांकि, इगतपुरी और कसारा के बीच ट्रैक सुरंगों और नेटवर्क की कमी वाले क्षेत्रों से गुजरता है, जहां मशीन को नेटवर्क नहीं मिल पाया. इस कारण कुछ स्थानों पर ट्रांजैक्शन में समस्या आई, लेकिन कुल मिलाकर ट्रायल को सफल माना गया.

भुसावल डिवीजन की DRM इति पांडे ने बताया कि यह प्रयोग सकारात्मक रहा और भविष्य में इस तकनीक को अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमने पूरे सफर के दौरान एटीएम के प्रदर्शन पर नजर रखी और यात्री अब चलती ट्रेन में भी नकदी निकाल सकेंगे.

रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही कई बैंकों के ATM मौजूद 

इस सुविधा का फायदा ट्रेन के सभी यात्रियों को मिलेगा. भले ही वे किसी भी कोच में सफर कर रहे हों, क्योंकि पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 डिब्बे वेस्टिब्यूल से जुड़े हुए हैं. रेलवे इस ट्रायल के परिणामों और यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य ट्रेनों में भी यह सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है. भारत में यह पहली बार है जब किसी ट्रेन में ऑनबोर्ड ATM लगाया गया है, जबकि रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही कई बैंकों के ATM मौजूद हैं. इस तकनीकी पहल से ट्रेन यात्रा और अधिक सुविधाजनक होने की उम्मीद है.

calender
16 April 2025, 08:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag