Attention please! दिल्ली के इन दो रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा चलता फिरता टिकट काउंटर, यात्रियों को नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
Diwali train services: नॉर्दर्न रेलवे ने दिवाली और छठ के त्योहारों के लिए नई दिल्ली, आनंद विहार और शकूरबस्ती स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है. मोबाइल यूटीएस, अतिरिक्त टिकट काउंटर, होल्डिंग एरिया और 2100 RPF जवान तैनात किए गए हैं ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिल सके.

Diwali train services: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं. इस बार न केवल नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन, बल्कि शकूरबस्ती स्टेशन से भी पहली बार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही शकूरबस्ती स्टेशन पर टेंपरेरी होल्डिंग एरिया का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर इंतजाम मिल सकें.
स्टेशन पर नई सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने कई नई व्यवस्थाएं लागू की हैं. इनमें मोबाइल यूटीएस (चलता-फिरता टिकट काउंटर) की सुविधा भी शामिल है, जिससे यात्री अपने मोबाइल से ही टिकट बुक कर सकेंगे और लंबी कतारों से बच सकेंगे. नई दिल्ली स्टेशन पर 7000 लोगों की क्षमता वाला परमानेंट होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है, जिसे तीन जोनों में बांटा गया है. प्री-टिकटिंग जोन, पोस्ट-टिकटिंग जोन और टिकटिंग एरिया. यह व्यवस्था भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधा के लिए अहम साबित होगी.
टिकट वेंडिंग मशीन और काउंटर
नई दिल्ली के अजमेरी गेट के पास 21 अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम (UTS) काउंटर, 20 अतिरिक्त टिकट काउंटर और एक इन्क्वायरी काउंटर बनाए गए हैं. वहीं, पहाड़गंज की ओर 7 टिकट काउंटर और 25 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें भी लगाई गई हैं. आनंद विहार स्टेशन पर भी दो टेंपरेरी होल्डिंग एरिया लगभग तैयार हैं, जिनका क्षेत्रफल 5000 और 8500 वर्ग फुट है.
मौजूदा समय में तुरंत टिकट की सुविधा
रेलवे ने इस बार M-UTS यानी मोबाइल अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम को शुरू किया है, जो एक चलता-फिरता टिकट काउंटर की तरह काम करेगा. इसके तहत जरूरतमंद यात्रियों को तुरंत टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस सुविधा को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर 40 स्पेशल स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा, 22 सहायक कर्मचारियों की भी तैनाती होगी, जो उन यात्रियों की मदद करेंगे जिन्हें टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट निकालने में परेशानी होती है.
सुरक्षा के लिए 2100 जवान तैनात
त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नॉर्दर्न रेलवे 2100 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) जवानों की तैनाती करेगा. नई दिल्ली स्टेशन के होल्डिंग एरिया में मोबाइल ऐप से टिकट खरीदने के लिए जगह-जगह QR कोड भी लगाए जाएंगे, जिससे यात्री आसानी से मोबाइल से टिकट बुक कर सकेंगे.
शकूरबस्ती से पहली बार स्पेशल ट्रेनें
शकूरबस्ती स्टेशन से पहली बार तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें एक ट्रेन शकूरबस्ती से ओखा, दूसरी भावनगर और तीसरी मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना होगी. इसके अलावा, दिल्ली डिविजन से कुल 4600 स्पेशल ट्रेनें त्योहारों के दौरान चलाने की योजना है, ताकि बड़ी संख्या में यात्रियों की आवागमन सुविधा सुगम हो सके.


