'अयोध्या में भीड़ ऐसी बढ़ी कि मोबाइल ले जाने की पाबंदी भी हट गई!'स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी
रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. हालात ऐसे हो गए कि प्रशासन को चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगानी पड़ी. स्थानीय लोग परेशान हैं, बच्चों के स्कूल जाने से लेकर जरूरी कामों तक में दिक्कत हो रही है. इस बीच, भीड़ के चलते राम मंदिर में मोबाइल ले जाने की भी छूट मिलने लगी है! लेकिन मजेदार बात ये है कि आम भक्त तो मोबाइल लेकर अंदर जा रहे हैं, लेकिन VIP श्रद्धालुओं के लिए अभी भी पाबंदी जारी है. आखिर ऐसा क्यों? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर!

Ayodhya Crowds: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है. इस भीड़ के चलते प्रशासन को कई कड़े फैसले लेने पड़े हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के प्रवेश द्वार से ही चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. केवल पासधारक श्रद्धालुओं के वाहन ही अंदर जा सकते हैं.
स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी
बीते कई दिनों से रामपथ को पूरी तरह दर्शन मार्ग बना दिया गया है, जिससे आम जनता के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. स्थानीय लोग श्रीराम अस्पताल, रेलवे स्टेशन और अन्य जरूरी स्थानों पर नहीं जा पा रहे हैं. बच्चों के स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है, जिससे अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है.
भीड़ के चलते बदली मंदिर की व्यवस्थाएं
राम मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है. इसी भीड़ के चलते प्रशासन को एक अनोखा फैसला लेना पड़ा. अब बीते तीन दिनों से रामलला के साधारण दर्शन मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल ले जाने की अनुमति दी जा रही है. दरअसल, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बनाए गए यात्री सुविधा केंद्र में लाकरों की संख्या सीमित है. अत्यधिक भीड़ के कारण श्रद्धालुओं के मोबाइल जमा करने में समस्या आ रही थी, इसलिए चेकिंग प्वाइंट्स पर ढील दी गई. यही वजह है कि अब भक्त मंदिर के भीतर मोबाइल लेकर जा रहे हैं और रामलला के दर्शन करते हुए फोटो और सेल्फी भी खींच रहे हैं.
साधारण भक्त ले जा रहे मोबाइल, VIP श्रद्धालुओं के लिए पाबंदी बरकरार
दिलचस्प बात यह है कि साधारण भक्तों को मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति मिल गई है, जबकि विशिष्ट दर्शन करने वालों को अपने फोन लाकर में जमा करने पड़ रहे हैं. रविवार को दर्शन करने पहुंचे एक भक्त ने बताया कि मंदिर में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि चेकिंग प्वाइंट पर उनके मोबाइल को जमा करने से मना कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि मंदिर के भीतर श्रद्धालु भीड़ के बीच से ही मोबाइल से तस्वीरें खींच रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. गौरतलब है कि पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा के सप्ताह भर बाद से मंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. केवल अति विशिष्ट लोगों को ही फोन के साथ प्रवेश की अनुमति थी.
अभी और बढ़ेगी भीड़, प्रशासन के लिए चुनौती
राम मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन के लिए व्यवस्थाएं बनाए रखना बड़ी चुनौती बनती जा रही है. आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिससे यातायात और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर और अधिक दबाव पड़ेगा. प्रशासन द्वारा फिलहाल जो भी कदम उठाए जा रहे हैं, वे भीड़ नियंत्रण को लेकर अस्थायी समाधान साबित हो रहे हैं. अब देखना होगा कि भविष्य में इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्या नई व्यवस्थाएं लागू की जाती हैं.


