score Card

IAS टीना डाबी को 'रील स्टार' बोलने की मिली सजा? पुलिस ने छात्रों को किया गिरफ्तार, स्टूडेंट्स ने किया थाने का घेराव

राजस्थान में छात्रों के प्रदर्शन के बाद विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया है. जिला कलेक्टर टीना डाबी को 'रील स्टार' कहने पर दो छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

राजस्थान: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक कॉलेज की फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन उस समय विवादास्पद हो गया जब जिला कलेक्टर टीना डाबी को 'रील स्टार' कहने पर दो छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद छात्राओं ने पुलिस स्टेशन के अंदर धरना शुरू कर दिया. 

प्रदर्शन का कारण और गिरफ्तारी

मुल्तानमल भीखचंद छाजेड महिला महाविद्यालय में फीस बढ़ने से नाराज छात्र एबीवीपी के बैनर तले विरोध कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान एक छात्र नेता ने कलेक्टर टीना डाबी को 'रील स्टार' कहा. छात्रों का आरोप है कि इसी टिप्पणी से नाराज होकर पुलिस ने दो नेताओं को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने ले गई.

छात्रों ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और कानून-व्यवस्था का कोई खतरा नहीं था. एक छात्रा हिना खत्री ने पूछा कि 'रील स्टार' कहना अपराध कैसे हो गया? 

उन्होंने बताया कि कलेक्टर अक्सर स्वच्छता और जन जागरण कार्यक्रमों में दिखती हैं, जबकि कॉलेज के आसपास गंदगी और अन्य समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. एक अन्य छात्रा ने बताया कि जब शिक्षक ने टीना डाबी को रोल मॉडल बताया तो छात्र नेता ने जवाब दिया कि उनके आदर्श अहिल्याबाई होलकर और रानी दुर्गावती जैसी महान महिलाएं हैं. 

पुलिस स्टेशन में धरना

गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कई छात्राएं थाने पहुंच गईं और नेताओं की रिहाई की मांग पर अड़ी रहीं. उन्होंने धरना दिया और चेतावनी दी कि रिहाई तक आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों का कहना है कि फीस बढ़ोतरी जैसे जायज मुद्दे को दबाने के लिए प्रशासन यह दबाव बना रहा है.

कलेक्टर का पक्ष

टीना डाबी ने इस मामले पर कहा कि प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों के साथ अभद्रता हुई थी, इसलिए पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाया. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई केस दर्ज नहीं किया गया और दोनों छात्र नेताओं को रिहा कर दिया गया. उनका कहना था कि यह सामान्य कार्रवाई थी और तनाव कम करने की कोशिश की गई. 

calender
22 December 2025, 11:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag