score Card

इंडोनेशिया में दर्दनाक बस हादसा: टोल रोड पर कंक्रीट बैरियर से टकराकर पलटी बस, 16 की मौत, कई की हालत नाजुक

इंडोनेशिया में 34 यात्रियों को लेकर जा रही बस टोल रोड पर अचानक कंट्रोल से बाहर हो गई. पहले उसने कंक्रीट की दीवार से जोरदार टक्कर मारी और फिर करवट लेकर एक तरफ पलट गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर सोमवार देर रात एक भीषण बस हादसे ने 16 लोगों की जान ले ली और कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब राजधानी जकार्ता से ऐतिहासिक शहर योग्याकार्ता जा रही एक इंटर-सिटी बस अचानक नियंत्रण खो बैठी. हादसे के समय बस में कुल 34 यात्री सवार थे.

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बस सेमारंग शहर के क्राप्याक टोलवे रोड के एक घुमावदार एग्जिट रैंप पर अनियंत्रित होकर कंक्रीट डिवाइडर से टकराई और पलटकर सड़क किनारे गिर गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्री बस के अंदर और बाहर फंस गए.

राहत कार्य

क्षेत्रीय खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के करीब 40 मिनट बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा. मौके पर ही छह यात्रियों को मृत घोषित किया गया, जबकि 10 अन्य यात्री अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान दम तोड़ दिए.

घायल यात्रियों की हालत

हादसे में बचे 18 यात्रियों को पास के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के अनुसार, इनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर है, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की निगरानी कर रही है और उन्हें जरूरी इलाज मुहैया कराया जा रहा है.

हादसे का दृश्य

घटना के बाद सामने आए वीडियो और तस्वीरों में पीली बस सड़क पर एक तरफ पलटी हुई दिखाई दी. मौके पर पुलिस और राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी की टीमें मौजूद थीं. कई एंबुलेंस के जरिए घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा ताकि फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके और सड़क को साफ किया जा सके.

स्थानीय अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना इस दुर्घटना की मुख्य वजह हो सकती है.

calender
22 December 2025, 11:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag