छत्तीसगढ़ के इस AIRPORT पर खुलेंगे बार, यात्रियों को 24 घंटे मिलेगी शराब 

यह लाइसेंस उन रेस्तरां और बार को संचालित करने के लिए दिया जाता है जिनके पास भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र होता है। बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे पर मिलने वाली शराब नियमित दुकानों की तुलना में करीब 20 फीसदी महंगी होगी। इतना ही नहीं बोतलों पर अलग होलोग्राम भी लगाया जाएगा।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब यात्रियों को एयरपोर्ट पर ऐसी सुविधाएं मिलने जा रही हैं, जिसके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट पर एक बार खुलने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह पहली बार होगा। 

नया लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू

प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने एयरपोर्ट को नया लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला हवाई अड्डा होगा जहां लोगों को शराब पीने की अनुमति होगी। बताया जा रहा है कि यह बार पूरी रात यानी 24 घंटे खुला रहेगा। रायपुर एयरपोर्ट पर आखिरी उड़ान रात 10 बजे है। तब से हवाई अड्डा बंद है। लेकिन अब बार खुलने के बाद यात्रियों को यह सुविधा रातभर उपलब्ध रहेगी। यहां बार के साथ-साथ एक रेस्तरां भी होगा।

जानें कितनी आयेगी लागत

बता दें कि देश के कई एयरपोर्ट पर शराब बेची जाती है। इसके लिए उस राज्य का आबकारी विभाग लाइसेंस जारी करता है। छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग को आवश्यक जानकारी प्राप्त हो गई है। अब रायपुर एयरपोर्ट को लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट को एफएएल-3 लाइसेंस मिल सकता है। 

calender
19 February 2025, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो