'ये सब प्रोपेगेंडा है', प्रयागराज के पानी में मल के बैक्टीरिया पाए जाने की खबरों के बीच CM योगी का बड़ा बयान

CM Yogi on faecal bacteria report: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम के पानी की स्वच्छता को लेकर उठे विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई दी है. उन्होंने दावा किया कि संगम का पानी पूरी तरह स्नान योग्य है और इसे बदनाम करने के लिए झूठा दुष्प्रचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को समाज का आयोजन बताते हुए कहा कि सरकार केवल इसे सुविधाजनक बना रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

CM Yogi on faecal bacteria report: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम के पानी में मल के बैक्टीरिया पाए जाने की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि संगम का पानी पूरी तरह स्नान योग्य है और इसे लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का उद्देश्य महाकुंभ को बदनाम करना है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ किसी सरकार या राजनीतिक दल का आयोजन नहीं, बल्कि समाज का उत्सव है, जिसमें सरकार केवल सुविधाएं प्रदान कर रही है.

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 56 करोड़ 26 लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं, जो महाकुंभ के प्रति लोगों की गहरी आस्था को दर्शाता है. उन्होंने इस आयोजन को बदनाम करने की कोशिशों की निंदा करते हुए कहा कि फर्जी खबरों और झूठे वीडियो के जरिए करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

महाकुंभ में भगदड़ और दुर्घटनाओं पर जताई संवेदना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 जनवरी को महाकुंभ में भगदड़ की घटना में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कुंभ यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति भी संवेदना प्रकट की.

'महाकुंभ किसी दल विशेष का आयोजन नहीं'

विधानसभा में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रयागराज में 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, तब ऐसे निराधार आरोप और भ्रामक दुष्प्रचार करना अनुचित है. उन्होंने कहा, "महाकुंभ किसी विशेष पार्टी या संगठन का आयोजन नहीं है, बल्कि यह सनातन परंपरा का एक दिव्य पर्व है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है. बावजूद इसके, इसे बदनाम करने के लिए झूठे अभियान चलाए जा रहे हैं."

'राजनीति नहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता'

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के अभी सात दिन शेष हैं और यह आयोजन पूरी सफलता की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने महाकुंभ के दौरान हुई किसी भी अप्रिय घटना का राजनीतिकरण करने को गलत बताया और कहा कि सरकार का पहला दायित्व श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा, "हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. सरकार उनके साथ है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी, लेकिन इस पावन आयोजन पर राजनीति करना कितना उचित है?"

calender
19 February 2025, 04:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो