इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फ्रेंड से मिलने महिला लंदन से पहुंची दिल्ली...,युवक ने दोस्त के साथ मिलकर कर दिया ये कांड

दिल्ली के एक होटल में ब्रिटिश महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी युवक की दोस्ती महिला से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए हुई. ब्रिटिश महिला भारत टूरिस्ट वीजा पर आई है. महिला दिल्ली आने से पहले गोवा और महाराष्ट्र में छुट्टियां इंजॉय कर रही थी. घटना की जानकारी ब्रिटिश हाईकमीशन को दे दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के एक होटल में सोशल मीडिया पर दोस्त बनी एक ब्रिटिश महिला के साथ एक व्यक्ति ने बलात्कार किया. हालांकि, उसका उत्पीड़न यहीं नहीं रुका, बल्कि होटल की लिफ्ट में जब वह मदद मांगने गई तो एक अन्य व्यक्ति ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की. मामला दिल्ली के महिपालपुर इलाके का है.आरोपी में से एक की पहचान कैलाश के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग को दे दी है.

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के महिपालपुर स्थित एक होटल में एक ब्रिटिश महिला के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथी को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया के ज़रिए उस व्यक्ति से दोस्ती करने वाली महिला उससे मिलने के लिए ब्रिटेन से दिल्ली आई थी. घटना की जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग को भी दे दी गई है.

आरोपी ने महिला को दिल्ली मिलने बुलाया

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के वसुंधरा में रहने वाले कैलाश को इंस्टाग्राम रील बनाने का शौक है. कुछ महीने पहले वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लंदन निवासी महिला से जुड़ा था. महिला महाराष्ट्र और गोवा की यात्रा पर थी , तभी उसने कैलाश से संपर्क किया और उसे मिलने के लिए बुलाया. हालांकि, कैलाश ने यात्रा करने में असमर्थता जताई और इसके बजाय उसे दिल्ली आने के लिए कहा.

शराब पीकर की जबरदस्ती

मंगलवार शाम को महिला दिल्ली पहुंची और महिपालपुर के एक होटल में ठहरी. उसके निमंत्रण पर कैलाश अपने दोस्त वसीम के साथ होटल में उससे मिलने गया. तीनों ने शराब पी और खाना खाया और फिर उसके कमरे में चले गए. रिपोर्ट के अनुसार, कैलाश ने कथित तौर पर महिला की मर्जी के खिलाफ उसके साथ जबरदस्ती की. जब महिला ने विरोध किया और हंगामा किया, तो कैलाश ने उसे शांत करने के लिए वसीम को कमरे में बुलाया.

calender
13 March 2025, 10:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो