score Card

राधिका यादव की हत्या से पहले विदेश जाने की थी तैयारी, कोच से कही थी दिल की बात

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. राधिका ने अपने कोच से कहा था कि मैं जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहती हूं. यहां बहुत पाबंदियां हैं. मैं परिवार से दूर रहना चाहती हूं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. अदालत ने आरोपी पिता दीपक यादव को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस बीच, राधिका के कोच से हुई व्हाट्सएप बातचीत से यह बात सामने आई है कि वह विदेश जाकर स्वतंत्र जीवन जीना चाहती थीं.

राधिका ने विदेश जाने की जताई थी इच्छा 

राधिका ने अपने कोच से कहा था कि मैं जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहती हूं. यहां बहुत पाबंदियां हैं. मैं परिवार से दूर रहना चाहती हूं. उसने दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जताई थी, जबकि चीन जाने से खाने की समस्या के चलते इंकार किया. राधिका के पुराने म्यूजिक वीडियो को भी इस हत्याकांड की एक वजह माना जा रहा है. दो साल पहले रिलीज हुए इस वीडियो से पिता नाराज़ बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, राधिका और उसके पिता के बीच टेनिस अकादमी के संचालन को लेकर अक्सर विवाद होता था. इसके अलावा, राधिका सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं और यूट्यूबर एल्विश यादव से प्रेरित होकर वह एक इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थीं. गांव वालों की टिप्पणियों और तानों से परेशान होकर पिता ने कथित रूप से इस अपराध को अंजाम दिया.

हालांकि, पुलिस ने ऑनर किलिंग की संभावना से इनकार किया है. राधिका के चाचा कुलदीप यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. गुरुवार 10 जुलाई को राधिका और उसके पिता के बीच हुई तीखी बहस के बाद यह घटना हुई.

घर से डीवीआर जब्त

पुलिस के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी पिस्तौल के कारतूस रेवाड़ी के पास पिता की जमीन से बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, घर से डीवीआर भी जब्त किया गया है, जिससे हत्या से पहले की घटनाओं का पता लगाया जा सके. राधिका की मां मंजू यादव इस पूरी घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने अब तक किसी भी कारण की स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.

calender
11 July 2025, 11:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag