score Card

Bharat Bandh: आज बैंक बंद हैं या खुले? जानिए 9 जुलाई का हाल

भारत बंद के तहत आज, 9 जुलाई को देशभर में बड़ी हड़ताल का ऐलान किया गया है. बैंकिंग, बीमा, डाक, खनन और निर्माण क्षेत्रों के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी इसमें भाग ले सकते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है क्या आज बैंक खुले रहेंगे या बंद? आइए जानते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bharat Bandh Today: आज बुधवार, 9 जुलाई को देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें बैंकिंग, बीमा, डाक, खनन और निर्माण क्षेत्र के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी भाग ले सकते हैं. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन केंद्र सरकार की कॉरपोरेट-समर्थक और श्रमिक-विरोधी नीतियों के विरोध में किया गया है.

10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एक साझा मोर्चा, जिसमें कई किसान संगठनों और ग्रामीण श्रमिक यूनियनों का भी समर्थन है, आज के इस बड़े विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है. ऐसे में आम लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है क्या 9 जुलाई को बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे?

खुले रहेंगे या बंद रहेंगे बैंक?

9 जुलाई को कोई आधिकारिक बैंक अवकाश घोषित नहीं किया गया है. न ही स्कूल, कॉलेज या अन्य सरकारी/निजी कार्यालयों के बंद होने की कोई अधिसूचना जारी हुई है. इसका मतलब यह है कि बैंक तकनीकी रूप से खुले रहेंगे, लेकिन सेवाओं पर प्रभाव पड़ सकता है.

बैंक यूनियन का समर्थन, सेवाएं रहेंगी प्रभावित

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक कर्मचारियों के एक संगठन ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कर्मचारी भारत बंद में भाग लेंगे, क्योंकि उनकी भी कई माँगें समान हैं. इसके चलते भले ही बैंक खुले हों, लेकिन वहां कामकाज बाधित हो सकता है.

किसी आधिकारिक बंदी की पुष्टि नहीं

अब तक भारत में बैंकों के पूरी तरह बंद रहने को लेकर कोई अलग से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन ट्रेड यूनियनों और कर्मचारियों की भागीदारी को देखते हुए सेवाओं में व्यवधान तय माना जा रहा है.

जनता को दी गई पूर्व योजना बनाने की सलाह

भारत बंद के चलते यातायात में बाधा, विरोध मार्च, और सड़कों पर अवरोध की संभावना जताई गई है. खासकर उन क्षेत्रों में, जहां ट्रेड यूनियनों की गतिविधियां अधिक हैं, वहां आवागमन और बैंकिंग सेवाएं दोनों प्रभावित हो सकती हैं. इसलिए जनता को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें.

हालांकि आज 9 जुलाई को कोई बैंक अवकाश नहीं है, लेकिन ट्रेड यूनियनों के समर्थन और कर्मचारियों की भागीदारी को देखते हुए बैंकिंग सेवाओं में व्यवधान संभव है. ऐसे में आम जनता को असुविधा से बचने के लिए पहले से योजना बनाकर चलना चाहिए.

calender
09 July 2025, 08:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag