score Card

'मीडिया से न करें बात', मराठी विवाद के बीच राज ठाकरे का मनसे कार्यकर्ताओं को आदेश

हिंदी बनाम मराठी विवाद के बीच राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं और प्रवक्ताओं को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने बिना अनुमति कोई भी बयान देने से मना किया, जिससे पार्टी की छवि विवादों से सुरक्षित रह सके और अनुशासन बना रहे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी बनाम मराठी भाषा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश जारी किए हैं. उनका उद्देश्य पार्टी की छवि को किसी भी विवाद या भ्रामक संवाद से बचाना है.

मीडिया से बातचीत पर पूर्ण प्रतिबंध

मंगलवार रात एक्स (पूर्व ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में राज ठाकरे ने कहा, “एक स्पष्ट निर्देश है... पार्टी के किसी भी व्यक्ति को समाचार पत्रों, समाचार चैनलों या किसी भी डिजिटल मीडिया से बातचीत नहीं करनी चाहिए.” इस बयान के माध्यम से ठाकरे ने यह स्पष्ट कर दिया कि मनसे के किसी भी कार्यकर्ता को सार्वजनिक या डिजिटल मंचों पर चल रही भाषा संबंधी बहस में भाग लेने की इजाजत नहीं है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने की मनाही

ठाकरे ने अपने निर्देशों में सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी सीमित करने को कहा. उन्होंने पार्टी के सदस्यों को हिदायत दी कि वे अपनी राय के वीडियो या पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें. उन्होंने कहा कि इस समय परिस्थिति संवेदनशील है और किसी भी गैर-जिम्मेदाराना बयान से पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है.

प्रवक्ताओं पर भी नियंत्रण

राज ठाकरे ने यह भी साफ किया कि पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता भी तब तक कोई बयान नहीं देंगे जब तक कि उन्हें उनकी ओर से विशेष अनुमति न मिले. उनका कहना था, “जिन प्रवक्ताओं को मीडिया से बातचीत की जिम्मेदारी दी गई है, वे भी मुझसे परामर्श किए बिना किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं करेंगे और सोशल मीडिया पर भी कोई बयान नहीं देंगे.” यह बयान मनसे के नेतृत्व में अनुशासन की सख्त मांग को दर्शाता है.

भविष्य की रणनीति का संकेत

राज ठाकरे का यह कदम इस ओर संकेत करता है कि पार्टी इस मुद्दे पर एक केंद्रीकृत रणनीति के तहत आगे बढ़ना चाहती है, ताकि कोई भी असंगत बयान या कदम पार्टी लाइन से बाहर न जाए. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि मनसे इस विवाद को गंभीरता से ले रही है और अपनी सार्वजनिक छवि को लेकर सतर्क है.

calender
08 July 2025, 10:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag