score Card

पंजाब में केजरीवाल ने किया मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का ऐलान, हर व्यक्ति को मिलेगा 10 लाख तक कैशलेश इलाज

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना' की घोषणा की, जिसके तहत सभी नागरिकों को ₹10 लाख तक का कैशलेस इलाज मिलेगा. अब तक 881 आम आदमी क्लिनिक खुल चुके हैं. योजना में कोई आय सीमा नहीं होगी, और सरकारी व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज संभव होगा. यह जनहित में क्रांतिकारी पहल है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना लोगों को एक पैसे खर्च किए बिना सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है.

यहां मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की शुरुआत के अवसर पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह कार्य 50 वर्ष पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्यवश यह देश पर राज करने वालों के एजेंडे में कभी नहीं रहा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि वे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को विश्वगुरु बनाने का दावा करने वालों ने आज तक देश को इन बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा, जिस कारण देश पीछे रह गया.  सिंगापुर, जापान, जर्मनी जैसे देशों का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन देशों ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया, इसी कारण वे आज सफल हैं. उन्होंने कहा कि ‘आप’ द्वारा किया जा रहा यह कार्य वास्तव में राष्ट्र निर्माण का असली काम है. एक उदाहरण स्वरूप उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के कठोर प्रयासों के कारण भारत सरकार के नेशनल अचीवमेंट सर्वे में पंजाब शिक्षा के मामले में पहले स्थान पर रहा है, जबकि वर्ष 2017 में पंजाब का स्थान 17वां था.

पंजाब में अब तक 881 आम आदमी क्लिनिक खुले

केजरीवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास जैसे हर क्षेत्र में नई इबारत लिखी है. पंजाब में अब तक 881 आम आदमी क्लिनिक खोले जा चुके हैं, जो सभी को मुफ्त इलाज उपलब्ध करवा रहे हैं, और जल्द ही 200 और क्लिनिक समर्पित किए जाएंगे.उन्होंने बताया कि अब राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू की जा रही है, जो 2 अक्टूबर से लागू होगी. इसके बाद नामांकन के लिए कैंप लगाए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि यह योजना सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी देगी और हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिल सकेगा.

स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिलेगा 10 लाख तक कैशलेश इलाज

अरविंद केजरीवाल ने इस ऐतिहासिक दिन के लिए लोगों को बधाई दी और कहा कि केवल एक ईमानदार सरकार ही आम आदमी की भलाई के बारे में सोचती है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया, बल्कि जनता के पैसों की चोरी को रोका है और उन पैसों को विकास और जनकल्याण पर खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जहां हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिल सकेगा. पहले यह सीमा 5 लाख रुपए थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है.

हर किसी को मिलेगा स्वास्थ्य सेवा का लाभ

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब अब देश का पहला राज्य बन गया है, जहां नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, बिजली और बस यात्रा मिल रही है. महान गुरुओं के "सरबत दा भला" के संदेश पर चलते हुए पंजाब सरकार ने समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए कदम उठाए हैं. इस योजना के अंतर्गत कोई भी नागरिक – चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या पेंशनर – मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का हकदार होगा. इस योजना में कोई आय सीमा नहीं है.

कैसे बनेगा स्वास्थ्य कार्ड?

पहले केवल चयनित परिवार ही 5 लाख रुपए तक के इलाज के पात्र थे, लेकिन अब राज्य के सभी नागरिक इस योजना के दायरे में हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्ड सेवा केंद्रों पर बनवाए जा सकेंगे. इसके अलावा आधार कार्ड या वोटर कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण के जरिये भी कार्ड बनाए जा सकते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि योजना के तहत कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकता है. अब राज्य का कोई भी नागरिक वित्तीय तंगी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा.उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार आने वाले समय में भी इसी तरह जनहितैषी और विकासोन्मुख पहलकदमियां जारी रखेगी.

calender
08 July 2025, 09:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag