अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी में किए बड़े बदलाव, जानिए किस नेता को मिली नई जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों के लिए नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. दिलीप पांडे को ओवरसीज कोऑर्डिनेटर बनाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश के लिए चार सीनियर नेताओं को सह-प्रभारी बनाया गया है. क्या ये बदलाव पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति को और मजबूती देंगे? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

New Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं जो पार्टी की आगामी योजनाओं और चुनावी रणनीतियों को लेकर अहम साबित हो सकते हैं. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कई राज्यों के लिए नए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं. इस फैसले का मकसद राज्य-स्तरीय चुनावों में पार्टी की ताकत को बढ़ाना और संगठन को और मजबूत करना है.
नए प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति
21 मई 2025 को आम आदमी पार्टी ने विभिन्न राज्यों के लिए अपने नए प्रभारी और सह-प्रभारियों की सूची जारी की. दिलीप पांडे को ओवरसीज कोऑर्डिनेटर बनाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश के लिए चार सीनियर नेताओं को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, कई राज्यों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं जो पार्टी के चुनावी प्रयासों को और भी मजबूत करेंगे.
कौन है नया प्रभारी?
आइए जानते हैं किसे किस राज्य का प्रभारी बनाया गया:
दिलीप पांडे – ओवरसीज कोऑर्डिनेटर
जितेंद्र सिंह तोमर – मध्य प्रदेश के प्रभारी
राजेश गुप्ता – कर्नाटक के प्रभारी
ऋतुराज गोविंद – हिमाचल प्रदेश के प्रभारी
महेन्द्र यादव – उत्तराखंड के प्रभारी
धीरेन्द्र टोकस – राजस्थान के प्रभारी
प्रकाश जारवाल – महाराष्ट्र के प्रभारी
प्रियंका कक्कड़ – तेलंगाना के प्रभारी
शेली ओबेरॉय – केरल के प्रभारी
पंकज सिंह – तमिलनाडु के प्रभारी
प्रभाकर गौड़ – लद्दाख के प्रभारी
इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश के लिए चार सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं:
दिलीप पांडे
विशेष रवि
अनिल झा
चंद्रेंद्र कुमार
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारियों की सूची भी जारी की गई है, जिसमें घनेन्द्रा भारद्वाज और विजय फुलारा का नाम शामिल है.
Aam Aadmi Party herby announces the following office bearers 👇
— AAP (@AamAadmiParty) May 22, 2025
Congratulations to all 🙌 pic.twitter.com/qkbKSHXEng
उत्तर प्रदेश पर खास ध्यान
उत्तर प्रदेश के लिए खास ध्यान दिया गया है क्योंकि इस राज्य में अगले विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं. यही कारण है कि यहां चार सीनियर नेताओं को सह-प्रभारी बनाया गया है. इन नेताओं का मकसद राज्य में पार्टी की स्थिति को मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए संगठन को तैयार करना है.
संदीप पाठक का अहम हस्तक्षेप
इस बदलाव की घोषणा और जिम्मेदारियों की सूची पर हस्ताक्षर राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने किए हैं. इस कदम से पार्टी के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होने की संभावना है. पार्टी अब इस नई नियुक्ति के साथ हर राज्य में अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करेगी.


